बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिन्दुस्तानी की रिपोर्ट – नरेश कुमार बहेडिया बिजनैस हेड (यार्न) आर एस डब्ल्यू एम लिमिटेड ने कहा केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया बजट मिला जुला कहा जा सकता है। जहां आयकर स्लैब में बदलाव से कर्मचारियों और व्यापारियों को राहत मिली है जिसका सीधा असर व्यापार पर सकारात्मक रहेगा। कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कपास की फसल की गुणवत्ता बढाने को लेकर सरकार की ओर की गई घोषणा स्वागत योग्य है। बड़े उद्योग धंधे को लेकर कोई बड़ी घोषणा नहीं की जो निराशाजनक कहा जा सकता है। बिजली व्यवस्था में सुधार को लेकर कोई बड़ा कदम नजर नहीं आया हैं। 2047 मे विकसित भारत कि कल्पना अच्छा प्रयास है। कुल मिलाकर एक संतुलित बजट पेश करने का प्रयास किया गया है। जनजाति क्षेत्र के लिए विशेष घोषणा करने की आवश्यकता है साथ ही रेलवे और राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर भी घोषणा नहीं हुई जिससे निराशा हुई।