बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी की रिपोर्ट -बांसवाड़ा विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंदारेश्वर द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में किया जाने वाले विद्या आरम्भ संस्कार का आयोजन हनुमान मंदिर, बस स्टैंड, ठिकरिया में किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में विद्या भारती संस्थान के जिला मंत्री नवनीत जी शुक्ला का सानिध्य प्राप्त हुआ।
बसंत पंचमी पर हुए इस विद्या आरम्भ संस्कार में 35 नौनिहालों का विद्या आरम्भ संस्कार करवाया गया। जिसमें नवनौनिहालो ने यज्ञाचार्य विवेक भारद्वाज के निर्देशन में वैदिक मंत्रों के वाचन के साथ अपने अभिभावकों की उपस्थिति में मां सरस्वती के समक्ष हवन पूजन कर प्रथम बार ॐ महाअक्षर का लेखन वैदिक विधि से कर विद्या आरम्भ संस्कार को पूर्ण किया।
संस्था प्रधान गोविंद सिंह राव ने अतिथि परिचय करवाया।
कार्यक्रम का परिचय करवाते हुए राव ने बताया कि विद्या भारती संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष नगर के विभिन्न क्षेत्रों में नवनौनिहालो का विद्या आरम्भ संस्कार करवाया जाता है जिसका उद्देश्य भावी पीढ़ी को शिक्षा के साथ साथ सभ्यता और संस्कार के साथ जोड़ना है।
मुख्य वक्ता नवनीत शुक्ला ने अपने उद्बोधन में बताया कि बसंत पंचमी का उत्सव जीवन में एक नवीन ऊर्जा का संचार करने के साथ–साथ शिक्षा की देवी सरस्वती के जन्मोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है। विद्या भारती के विद्यालयों में इसी पीढ़ी का निर्माण किया जाता है जो राष्ट्रभक्ति और संस्कारमय जीवन को जीने के लिए प्रतिबद्ध रहे।
उन्होंने बताया कि अंग्रेजी माध्यम किसी भी प्रकार से व्यक्ति की सफलता में रुकावट पैदा नहीं कर सकता। हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा में रूप में हमारा गौरव है इसके इतर अंग्रेजी केवल भाषा संचार का माध्यम है। इसलिए हमें अपनी संतानों को विद्या भारती के संस्कारमय वातावरण में विद्या अध्ययन हेतु भेजना चाहिए।
कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी श्नबसंत पंचमी के उपलक्ष्य में किया जाने वाले विद्या आरम्भ संस्कार का आयोजन हनुमान मंदिर, बस स्टैंड, ठिकरिया में किया गया बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में किया जाने वाले विद्या आरम्भ संस्कार का आयोजन हनुमान मंदिर, बस स्टैंड, ठिकरिया में किया गया नवीन त्रिवेदी, मणिलाल पटेल, राजेंद्र आचार्य, सुमित , कल्पेश पाटीदार, भूपेश ठाकुर, आशा उपाध्याय, क्षेत्र के निवासी और विद्यालय के सभी आचार्य–दीदी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। उक्त जानकारी प्रचार प्रमुख दिव्यराज सिंह ने उपलब्ध करवाई।