राजीव गाँधी पंचायत राज सन्गठन के प्रदेश मिडिया प्रभारी मिलन चाहिल ने शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा की राजस्थान सरकार ने नियम विरुद्ध जाकर पंचायत राज के चुनावो को टाल दिया है वन स्टेट वन इलेक्शन के नाम पंचायत राज के चुनाव को टालना संविधान के आर्टिकल 243 अ का उल्लघन है इसके अनुसार किसी भी परिस्थिति में पंचायत राज के चुनाव को टाला नहीं जा सकता. मिलन चाहिल ने कहा की परिसीमन करना ही था तो पंचायत के चुनाव के पहले कर देना चाहिए था. उन्होंने कहा की आखिरी परिसीमन 2019 में हुआ था अब क्या जरुरत हुई की परिसीमन किया जा रहा है. मिलन चाहिल ने तर्क देकर कहा की जब राज्य में आर्थिक बोझ बताकर 9 जिले और 3 सम्भागो को निरस्त कर दिया गया है तो क्या परिसिमन के बाद पंचायते और पंचायत समितियों की संख्या बढ़ेगी तो आर्थिक बोझ नहीं बढेगा क्या ? उन्होंने प्रश्न किया की जब जनगणना 2021 हुई नहीं है तो किस आधार पर पंचायतों का परिसीमन क्या जायगा? यह बिना किसी आधार के किया जा रहा है. चाहिल ने आरोप लगाया की बीजेपी पंचायत को कमजोर करना चाहती है पहले भी बीजेपी ने आठवी पास का नियम लगाया था हरियाणा में बीजेपी ने फिर ऐसे नियम लगा दिए थे मध्य प्रदेश में सरपंचो के वित्तीय अधिकार छीन लिए है.उन्होंने कहा की हमारा संगठन संविधान के 73 और 74 संशोधन लागु करवाने के लिए संघर्ष कर रहे है इसके तहत पंचा यतों की आमदनी बढ़ेगी वही साथ ही हम चाहते है पंच, सरपंचों को उचित और सम्मानित मानदेय दिया जाये. साथ ही जिलापरिषद् और पंचायत समिति के सदस्यों को वित्तीय अधिकार दिए जाये वे सिर्फ जिला प्रमुख और प्रधान बनाने तक सिमित नहीं रहे. इन मांगों को लेकर अप्रैल में आन्दोलन किया जायेगा. इस अवसर पर महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव लता निनामा और जिला सोशल मिडिया प्रभारी भारत दोसी उपस्थित रहे.
- Advertisement -

Latest article
अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड उदयपुर ने ली बैठक दिये निर्देश
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा -अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड उदयपुर निरंजन सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में |
शुक्रवार को टीएडी हाल बांसवाडा मे मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिले के संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार बांसवाड़ा दलीप सिंह, सहायक निदेशक नीलम गरासिया, छगन दामा, प्रीतम बामणियाँ, जिले के समस्त कृषि अधिकारियों, समस्त वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक एवं कृषि पर्यवेक्षको ने में भाग लिया।
बैठक में कृषि विभागीय की विभिन्न योजनाओं डीबीटी योजनाओं, जिले में खाद व उर्वरकों की उपलब्धता पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।
खाद वितरण की जानकारी ली और कहा कि वे अपने जिम्मे के कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करे।
20 हजार Rs.की रिश्वत लेते रेंजर शांति लाल चावला व् वनपाल लाडजी गरासिया को...
बांसवाड़ा में कार्यालय महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा,रंगे हाथों गिरफ्तार। बांसवाडा में क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम व वनपाल,शांति लाल चावड़ा रेंजर व् लाडजी गरासिया...
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर भागाकोट स्कूल में जिलास्तरीय शुभारंभ,जिला कलेक्टर ने बच्चों के साथ बोले पहाड़े,बच्चों ने 15 तक याद करने का किया वादा banswara
बांसवाड़ा-राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर चिकित्सा विभाग की ओर से भागाकोट स्कूल में जिलास्तरीय शुभारंभ जिला
कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने किया, इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ हिंदी व अंग्रेजी में पहाड़े बोलेजब कलेक्टर स्वयं बच्चों संग पहाड़े बोलने लगे तो पूरा माहौल उत्साह से भर गया। बच्चों ने कलेक्टर डॉ. यादव को वादा किया कि अगली बार उनके आने तक वे सभी 15 तक पहाड़े याद कर लेंगे। इस पर कलेक्टर ने खुशी जताई और बच्चों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम से पूर्व कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ. राहुल डिंडोर व अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. भरतराम मीणा ने जिला कलेक्टर को कार्यक्रम की जानकारी दी। डॉ. मीणा ने स्वागत संबोधन भी दिया। शिक्षा विभाग की ओर से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार जैन ने स्कूल परिसर में पेड़-पौधों के लिए विशेष अभियान चलाने की घोषणा की। इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। जनप्रतिनिधि अरविंद डामोर और चंदा डामोर ने माल्यार्पण कर कलेक्टर का स्वागत किया। banswara news