सईद मिर्ज़ा बांसवाड़ा ब्यूरों चीफ़ की रिपोर्ट – भारतीय जनता पार्टी बांसवाड़ा के कार्यकर्ताओ ने जयपुर आवास जाकर जनजाति केबिनेट मंत्री क्षेत्रीय विकास विभाग राजस्थान सरकार जयपुर एवं जिला प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी, गढ़ी विधानसभा विधायक कैलाश मीणा दोनों जनप्रतिनिधियों को बांसवाड़ा जिले में प्रदेश के मुख्य मंत्री भजनलाल शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी द्वारा जिले के लिए ऐतिहासिक बजट देने के लिए बधाई देकर धन्यवाद ज्ञापित किया, इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य , जनजाति मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आदरणीय हकरू भाई मईडा ने बताया कि बांसवाड़ा जिले को कई सारी सौगातें दी, जिसमें जिले के चारों ओर रिंग रोड, तलवाडा हवाई पट्टी चौड़ाई ,एक लाख पच्चीस हजार बेरोजगारों को नौकरी देने एवं डेढ़ लाख प्राइवेट जॉब, नेशनल हाईवे ,बांसवाड़ा के चारों तरफ रिंग रोड की घोषणा ऐतिहासिक है,ट्राईबल ट्यूरिज्म को बढ़ावा के लिए 100 करोड़ की घोषणा जिसमें मानगढ़ धाम ,त्रिपुरा सुंदरी , बेणेश्वर धाम,गौतमेश्वर महादेव मंदिर आदि आस्था क्षेत्रों में विकास होगा,किसान सम्मान निधि 9000 हजार मिलेंगे,पांच हजार की आबादी वाले गांवों में अटल प्रगति पथ बनेगा ,दस लाख परिवार खाद्य सुरक्षा में जुड़ेंगे, घरेलू बिजली उपभोक्ता को अब 150 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी ,प्रत्येक विधानसभा में सड़क सुदृढ़ीकरण हेतु 10 करोड़ का प्रावधान, सामाजिक सुरक्षा योजना में पेंशन की बढ़ोतरी का प्रावधान , किसानों के खेतों में तारबंदी हेतु बजट में सुविधा जैसी अनेकानेक जनहित कारी बजट के लिए साधुवाद एवं धन्यवाद ज्ञापित किया, साथ ही आंबापुरा को पंचायत समिति बनाने एवं राजकीय महाविद्यालय खोलने,प्रतिभावान वंचित बालिकाओं को अतिशीघ्र स्कुटी दिलाने की मांग की गई, इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आंबापुरा कन्हैया लाल डिंडोर ,पूर्व मंडल अध्यक्ष आंबापुरा प्रभुलाल निनामा , नवीन खराड़ी, व अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।
- Advertisement -

Latest article
अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड उदयपुर ने ली बैठक दिये निर्देश
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा -अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड उदयपुर निरंजन सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में |
शुक्रवार को टीएडी हाल बांसवाडा मे मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिले के संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार बांसवाड़ा दलीप सिंह, सहायक निदेशक नीलम गरासिया, छगन दामा, प्रीतम बामणियाँ, जिले के समस्त कृषि अधिकारियों, समस्त वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक एवं कृषि पर्यवेक्षको ने में भाग लिया।
बैठक में कृषि विभागीय की विभिन्न योजनाओं डीबीटी योजनाओं, जिले में खाद व उर्वरकों की उपलब्धता पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।
खाद वितरण की जानकारी ली और कहा कि वे अपने जिम्मे के कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करे।
20 हजार Rs.की रिश्वत लेते रेंजर शांति लाल चावला व् वनपाल लाडजी गरासिया को...
बांसवाड़ा में कार्यालय महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा,रंगे हाथों गिरफ्तार। बांसवाडा में क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम व वनपाल,शांति लाल चावड़ा रेंजर व् लाडजी गरासिया...
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर भागाकोट स्कूल में जिलास्तरीय शुभारंभ,जिला कलेक्टर ने बच्चों के साथ बोले पहाड़े,बच्चों ने 15 तक याद करने का किया वादा banswara
बांसवाड़ा-राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर चिकित्सा विभाग की ओर से भागाकोट स्कूल में जिलास्तरीय शुभारंभ जिला
कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने किया, इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ हिंदी व अंग्रेजी में पहाड़े बोलेजब कलेक्टर स्वयं बच्चों संग पहाड़े बोलने लगे तो पूरा माहौल उत्साह से भर गया। बच्चों ने कलेक्टर डॉ. यादव को वादा किया कि अगली बार उनके आने तक वे सभी 15 तक पहाड़े याद कर लेंगे। इस पर कलेक्टर ने खुशी जताई और बच्चों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम से पूर्व कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ. राहुल डिंडोर व अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. भरतराम मीणा ने जिला कलेक्टर को कार्यक्रम की जानकारी दी। डॉ. मीणा ने स्वागत संबोधन भी दिया। शिक्षा विभाग की ओर से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार जैन ने स्कूल परिसर में पेड़-पौधों के लिए विशेष अभियान चलाने की घोषणा की। इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। जनप्रतिनिधि अरविंद डामोर और चंदा डामोर ने माल्यार्पण कर कलेक्टर का स्वागत किया। banswara news