माही कड़ाना विस्थापित संघर्ष समिति की बैठक :-67 साल से आदिवासी विस्थापित परिवारो को प्रशासन ने पथरीली जमीन आवंटन कर दर -बदर कर दिया

0
234
mahi visthapit gyapan BN News Mirza
mahi visthapit gyapan BN News Mirza

BN भोर नायक ब्यूरों चीफ़ सईद मिर्ज़ा की रिपोर्ट – मंगलवार को गाव कांगलिया गौतमेश्वर जी महादेव मंदिर परिसर मे माही कडाना एव अन्य कार्यकारिणी पुनर्वास समिति के अध्यक्ष रतनलाल पटेल की उपस्तिथि मे आयोजीत की गई ।इस बैठक सभा मे संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने बताया की सरकार को 63 सूत्रीय मांग पत्र मे अनुच्छेद 141का पालना न करके मूल 1729 परिवारों को माननीय सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली का निर्णय 8/2/2017 को सरदार सरोवर परियोजना का 40 गुना मुआवजा हरजाना 24% त्रेमासिक ब्याज से व अन्य सम्पति का मुआवजा भी दिया जावे ।इस बात को फ़ाइलो के माध्यम से पहुंचाया गया हे व सभी ने आश्वसस्त किया है की समस्त डूब क्षेत्र के काश्तकरो की मांग को पुरा किया जायेगा ।

mahi visthapit gyapan BN News Mirza
mahi visthapit gyapan BN News Mirza


इस कारण होली के पहले हाइवे जाम व अनिश्चित काल के लिए धरना प्रदर्शन को स्थगित कर, आगामी 17 मार्च 2025 को धरना प्रदर्शन अनुच्छेद 13(3) क ग्राम सभा के अनुसार किया जायेगा इसकी सूचना प्रशासन को लेटर के माध्यम से भिजवा दी जाएगी व कोई भी नफा नुकसान होता है तो सरकार प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होंगे। जब तक सरकार 13(3)क ग्राम सभाओ के प्रस्ताव की मांग को हू -बहु नही मानती है तब तक पड़ाव डाल कर धरना प्रदर्शन व हाइवे जाम करने का निर्णय लिया गया ।इस बैठक में सारनपुर , कानेला ,पादड़ी,दवेला,बर्जड़िया,बोर भाटोड़ा,खुटा फारकी,नारनियाँ,कंगालिया, डमजारा,बरकोटा,जोतियावाडा,
वनडा ,डानडव,कुशलकोट ,बस्सी मोटी, कुंवालिया, बिलोदा ,पीपलाई, महुडी खोटा ,पांचवड़ा , इटाउवा नांदरिया आदि गावों से रतनलाल पटेल , मुकेश गरासिया सारनपुर , जालमा भाई ,दिनेश , ध्रुवशंकर पटेल ,चेतन लाल गरासिया ,रामलाल गरसिया , गुलाब चंद डामोर आदि कास्तकार उपस्तिथ रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here