भीलवाड़ा डेयरी के संचालक मंडल की बैठक संपन्न,1073 करोड़ रुपए का बजट अनुमोदित

0
121
banswara news mirza (2)
banswara news mirza (2)

बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा की रिपोर्ट – भीलवाड़ा 7 मार्च / भीलवाड़ा डेयरी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की 170 वीं बैठक शुक्रवार को श्रीमती मैना माली की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें वर्ष 2025- 26 के लिए 1073 करोड रुपए के बजट का अनुमोदन किया गया तथा 34 वीं वार्षिक आमसभा के एजेंडे को भी सर्व समिति से अनुमोदित किया एवं भीलवाड़ा दुग्ध संघ में 600 मेट्रिक टन क्षमता का लगभग 12 करोड़ की लागत से नए बटर कोल्ड स्टोर की स्थापना के निर्णय के प्रस्ताव का सर्व समिति से

banswara news mirza (1)
banswara news mirza (1)

अनुमोदन किया गया एवं 1 मार्च 2025 से दुग्ध की दरों में हुई बढ़ोतरी के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया एवं बीएमसी के टैंकरों पर सैंपल बॉक्स पर कंप्यूटर के द्वारा ओटीपी के माध्यम से लॉक लगाने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया गया, पॉवर प्लांट एवं मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट में क्षमता के विस्तारीकरण हेतु लगभग दो करोड रुपए की लागत की नई मशीन लगाने के प्रस्ताव का भी सर्व समिति से अनुमोदन किया गया ।
बैठक में संचालक मंडल के सदस्यों सहित डेयरी के एमडी विमल कुमार पाठक एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here