बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा की रिपोर्ट -कोटा, 7 मार्च। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया (एनयूजेआई) से सम्बद्ध जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) कोटा जिले के जिलाध्यक्ष की घोषणा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष संजय सैनी, संयोजक राकेश कुमार शर्मा, महासचिव सुरेश पारीक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष यतीश व्यास और मुख्य संरक्षक गजेंद्र व्यास की अनुशंसा तथा कोटा ईकाई के सदस्यों की सहमति से 7 मार्च को आयोजित बैठक में की गई।
संरक्षक एवं जिला संयोजक संजीव सक्सेना ने बताया कि अध्यक्ष के पद पर सजंय चौबीसा, महासचिव प्रदीप तिवारी और कोषाध्यक्ष के पद पर ज्योति गौड़ को नियुक्त किया गया है, और जल्द ही जार कोटा जिला ईकाई की नई कार्यकारिणी घोषित की जाएगी।

यह बैठक प्रेस क्लब में आयोजित की गई, जिसमें संगठन के सभी सदस्यों ने एकजुट होकर नए जिलाध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष के चयन पर सहमति व्यक्त की।
इस अवसर पर मुख्य संरक्षक गजेंद्र व्यास, संरक्षक संजीव सक्सेना, प्रदेश उपाध्यक्ष यतीश व्यास, जिलाध्यक्ष संजय चौबीसा, महासचिव प्रदीप तिवारी अंशु, कोषाध्यक्ष ज्योति गौड़, राजेंद्र सिंह हाड़ा, देवेंद्र व्यास, विशाल उपाध्याय, अनिल देवलिया, रमेश गौतम, जसवंत सिंह तंवर, विक्रम सिंह चौहान, अजय गौड़, हेमंत जोशी, राकेश शर्मा, नैना देवी, शिवानी यादव, कविता शर्मा, दुष्यंत सिंह गहलोत, योगेंद्र योगी, मुरली मनोहर शर्मा, विकास पाठक, अमित सिंह, पवन भटनागर, दिव्यांश शर्मा उपस्थित रहे।