बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा – ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,सरेडी बड़ी की बैठक रामेश्वर मंदिर सरेडी बड़ी में आयोजित की गई। बैठक प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त विधानसभा गढ़ी के प्रभारी आनंद तिवारी के मुख्य अतिथि में हुई। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में सक्रिय कार्यकर्ताओं को ही पार्टी में पदाधिकारी बनाने एवं किसी व्यक्ति विशेष की टीम बनाकर नहीं बल्कि कांग्रेस के लिए काम करने का आह्वान किया। अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष रमेश पंड्या ने संबोधित करते हुए कहा कि बूथ मजबूत होगा तो ही पार्टी मजबूत होगी इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है कि वह अपना बूथ मजबूत करें । विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रभारी मणिलाल पटेल एवं प्रदेश महासचिव व चौरासी प्रभारी देवेंद्र त्रिवेदी ने अपने उद्बोधन में पार्टी संगठन को मजबूत प्रदान करने पर जोर दिया।

सर्वप्रथम ब्लॉक अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान विनोद शर्मा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कार्यकर्ताओं को अपना लक्ष्य स्पष्ट कर कार्यकर्ताओं को प्रत्येक गांव व घर-घर जाकर जनता की सेवा के लिए सच्चे सेवक बनने का आह्वान किया। बैठक को तलवाड़ा पूर्व प्रधान प्रज्ञा, यूथ जिला अध्यक्ष शाश्वत गरासिया, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष विनोद दादा पाठक, अशोक पाठक, शैलेंद्र खराड़ी, प्रचलित जैन, मुकेश नायक, देवीलाल यादव व गिरीश उपाध्याय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन वीरभद्र सिंह मेतवाला एवं आभार विट्ठल चरपोटा ने माना। बैठक में रोहिड़ा लैंप्स अध्यक्ष देवेंग पाटीदार, पृथ्वीराज मालवीया, मोहनलाल परमार, महेंद्र व्यास, कृष्णाभाई, सज्जन सिंह, इंद्रजीत झाला, जीतमल बुनकर, ईश्वर कलाल, शंकर मसार तली, लसाड़ा सरपंच रामलाल, पंचायत समिति सदस्य जगदीश पाटीदार, शंकर यादव, थावरचंद, हितेश जोशी व नाथजी पाटीदार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे, बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा को ये जानकारी भारत दोसी जिला सोशल मीडिया प्रभारी कांग्रेस पार्टी बांसवाड़ा ने दी