पत्रकार खान बंधुओ का किया सम्मान,पत्रकारों ने दिया सद्भाव का संदेश होली मिलन एवं इफ्तार पार्टी का किया आयोजन

0
80
web news page 25 (4).Movie Snapshot
web news page 25 (4).Movie Snapshot

सईद मिर्ज़ा हिन्दुस्तानी की रिपोर्ट -भीलवाड़ा माहे रमजान में रोजा रखने वाले पत्रकार बंधुओ का जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान ‘जार’ के सदस्यों ने ना केवल सम्मान किया बल्कि शानदार रोजा इफ्तार पार्टी के साथ होली स्नेह मिलन का आयोजन कर सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश भी दिया है ।

शहर के मध्य स्थित फोमो होटल में सोमवार को ‘जार’ के प्रदेश उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार शहजाद खान, शमशाद खान और दिलशाद खान का होली स्नेह मिलन और रोजा इफ्तार के बाद ‘जार’ के सदस्यों ने साफा, शाल और फूल मालाओं से सम्मान कर सांप्रदायिक सद्भाव के इस कार्यक्रम को बेमिसाल बना दिया।

web news page 25 (5).Movie Snapshot
web news page 25 (5).Movie Snapshot

स्थानीय पत्रकारों ने होली और रमजान के मूल मंत्र को आम जनता तक पहुंचाने के लिए जहां रमजान में रोजा खुलवाकर त्याग तपस्या और भाईचारे का संदेश दिया वहीं होली स्नेह मिलन से बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मना कर एकता का परिचय भी दिया है ।

कार्यक्रम की शुरुआत ड्राई फूड्स और खजूर के साथ रोजा इफ्तार से की गयी तथा स्नेह भोज के पश्चात रोजेदार खान बंधुओं का सम्मान कार्यक्रम हुआ, कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र ओरडिया का सम्मान आयोजन के मुख्य सूत्रधार फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल के पत्रकार पंकज गर्ग ने किया।

इस अवसर पर पत्रकार खान ने पत्रकारों की एकता का आह्वान कर भाईचारे के इस कार्यक्रम की प्रशंसा की और सभी पत्रकारों का दिल से आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अशोक जैन, मुरली मनोहर सेन, जार के प्रदेश सचिव प्रकाश चपलोत एवं कार्यकारिणी सदस्य संजय लड्ढा, दयाराम दिव्य, विश्वनाथ पाराशर, बृजेश शर्मा, लोकेश तिवारी, महेंद्र नागोरी , राजेश जीनगर, राजीव दाधीच, धीरज कुमार शर्मा, दुर्गेश पानेरी, देवेंद्र कुमार द्विवेदी, बनवारी लाल अग्रवाल , अनिल डांगी, पवन बावरी आदि पत्रकार उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here