सनातन धर्म सभा प्रवक्ता एवं मदारेश्वर गौशाला बांसवाड़ा के प्रवक्ता राजेश भावसार के 50 वें जन्म दिवस के अवसर पर

0
723
banswara news mirza (2)
banswara news mirza (2)

बांसवाड़ा न्यूज़ – मदारेश्वर गौशाला मैं गौ ग्रास और सदर थाना, जानामेडी पर पौधारोपण कर जन्मदिवस बड़ी धूमधाम से मनाया।

इस अवसर पर भावसार ने कहा कि हमें अपना जन्म दिवस, वैवाहिक वर्षगांठ, जन्म जयंती एवं पुण्यतिथि के अवसर पर इस तरह के पुण्य कार्य का योगदान देते रहना चाहिए।

इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष भूवन मुकुंद पंड्या, शारदा परमार, धेनुका भावसार ,ऋतिक अधिकारी, सदर थाना अधिकारी बुद्धाराम विश्नोई, हेड कांस्टेबल खुशपाल सिंह, कांतिलाल, राजेंद्र सिंह, मुकेश कुमार आदि कई लोग जन्मदिवस के साक्षी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here