9 मंजिला बिल्डिंग के पास मिला युवक का शव, डॉग स्कॉड की टीम मौके पर

0
352
1945363 untitled 50 copy
1945363 untitled 50 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – जयपुर। जयपुर में SSC की तैयारी कर रहे एक 18 साल के स्टूडेंट की डेडबॉडी भरतपुर में 9 मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास मिली। पुलिस सुसाइड के एंगल से जांच कर रही है। जबकि परिजनों का आरोप है कि छात्र की हत्या की गई है। सुबह छात्र का शव जब मजदूरों ने देखा तो पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी लेकर शव की शिनाख्त की। स्टूडेंट के परिजनों को सूचना दी। मृतक छात्र तुषार जयपुर 3 महीने पहले गया था। वह SSC की पढ़ाई कर रहा था। तुषार के पिता विष्णु कपड़ा व्यापारी हैं। पिता ने आने के लिए मना किया था 18 साल का तुषार गर्ग शहर के जवाहर नगर का रहने वाला था। वह जयपुर में SSC की तैयारी कर रहा था। तुषार ने कल दोपहर करीब 12 बजकर 30 मिनट पर तुषार ने अपने पिता विष्णु को फोन किया और भरतपुर आने को तब पिता ने तुषार को कहा कि वह अगले रविवार को भरतपुर आ जाए अभी वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे। कब भरतपुर आया, पता नहीं इसके बाद तुषार का शव शास्त्री पार्क के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास मिला। पुलिस का मानना है कि पिता से बात होने के बाद तुषार जयपुर से भरतपुर आ गया। बिल्डिंग की सीढ़ियों पर चढ़ने के फुटप्रिंट हैं लेकिन उतरने के नहीं हैं। इस लिहाज से पुलिस इसे सुसाइड के एंगल से देख रही है।कुछ सवाल अभी अनसुलझे हैं। पुलिस पता लगा रही है कि तुषार जयपुर से कब और किस साधन से आया, वह अकेला आया या उसके साथ कोई और भी आया, वह घर न जाकर शास्त्रीनगर इलाके में क्यों गया, तुषार की जेब से कुछ दवाएं व काला पदार्थ मिला है, उसने अगर सुसाइड की है तो उसकी ठोस वजह क्या है। अगर छात्र की हत्या हुई है तो हत्यारे का मकसद क्या था। परिजन अभी सदमे में हैं। पुलिस साइबर सेल की मदद ले रही है। इस मामले को लेकर सीओ सिटी सतीश वर्मा का कहना है कि मौके पर FSL की टीम बुलाकर सबूत जुटाए गए। डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया। तुषार की जेब से मिली दवाओं की जांच कराई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here