बांसवाड़ा न्यूज़ – नगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा श्री राधा वल्लभ मण्डल के सानिध्य में राधा कृष्ण मन्दिर वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में तेली समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का स्वागत द्वार लगाकर एवं पुष्पवर्षा कर किया स्वागत
नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र तेली के नेतृत्व में महालक्ष्मी चौक पर शोभा यात्रा का स्वागत द्वार लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।
जिसमें पूर्व सभापति राजेश टेलर,,पूर्व मंत्री देवबाला राठौड़,विमल जी भट्ट,शैलेन्द्र वोरा,केसर कुँवर सिसोदिया,पूर्व पार्षद चंदा सीता डामोर ,भरत यादव ,रुपेश जैन,विजय जोशी,अनिल जी जवेरी,निखिलेश श्रीमाल,मनोज श्रीमाल,जिम्मी सराफ,अनिता सिसोदिया,मुन्ना भाई,आदि उपस्थित रहे।