11 जोड़ों ने निकाह कबूल,अब हर माह होंगे 11 निशुल्क विवाह,मंसूरी बिल्डर्स का 7 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न ,

0
135
banswara nrews mirza nikah mukammal 11 jodo ka
banswara nrews mirza nikah mukammal 11 jodo ka

बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा की रिपोर्ट – भीलवाड़ा 10 जून /सामाजिक सरोकार के तहत विगत 6 वर्षों से निशुल्क विवाह सम्मेलन संपन्न कराने वाले मंसूरी ब्रदर्स ने आज मंगलवार को परंपरागत तौर पर अपना सातवां सामूहिक निशुल्क विवाह सम्मेलन गुल अली बाबा की दरगाह पर संपन्न करवाया ।11 जोड़ों ने निकाह कबूल,अब हर माह होंगे 11 निशुल्क विवाह,मंसूरी बिल्डर्स का 7 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न ,

मंसूरी बिल्डर्स के संस्थापक इमामुद्दीन मंसूरी ने बताया कि मंसूरी ब्रदर्स की ओर से गुल अलीबाबा के आस्ताने पर पूर्व प्रतिपक्ष नेता अब्दुल सलाम मंसूरी की सदारत में संपन्न हुए निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में उदयपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़ एवं पाली सहित भीलवाड़ा जिले के 11 जोड़ों को स्थानीय मस्जिदों के इमाम एवं मौलानाओं ने फजर की नमाज के बाद निकाह पढ़ाया ।

कार्यक्रम के प्रबंधक उमर मंसूरी ने बताया कि मंसूरी बिल्डर्स की ओर से हुए विगत 6 सामूहिक विवाह सम्मेलन में उनके परिवार के सदस्यों का निकाह भी अन्य जोड़ों के साथ ही संपन्न करवाया गया था, मगर अब उनके परिवार में कोई बालिग विवाह योग्य नहीं होने के कारण मंसूरी परिवार ने हर माह 11 जोड़ो का निशुल्क विवाह संपन्न कराने का निर्णय लिया है और अगला सामूहिक विवाह सम्मेलन आगामी 13 जुलाई रविवार को भीलवाड़ा में ही आयोजित किया जाएगा ।

कार्यक्रम के सहयोगी अब्दुल रशीद पठान ने बताया कि स्त्री धन के तौर पर वधु को 15 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया तथा मंच पर दूल्हा दुल्हन के माता-पिता को साफा बंधवाकर स्नेह भोज के बाद रुखसती दी गई ।

आयोजन में मुस्लिम समुदाय के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे एवं समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी ने बारातियों का स्वागत सम्मान किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here