लायन्स क्लब बांसवाड़ा द्वारा डाक्टर डे और सीए डे का आयोजन,इस अवसर पर क्लब ने डॉक्टरों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सम्मानित किया।

0
187
doctor day
doctor day

बांसवाड़ा, 1 जुलाई 2025: लायन्स क्लब बांसवाड़ा ने नक्षत्र मॉल पर डाक्टर डे और सी ए डे का आयोजन किया। इस अवसर पर क्लब ने डॉक्टरों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सम्मानित किया।

क्लब के पी.आर.ओ लायन जयप्रकाश शाह ने बताया की लायन्स क्लब बांसवाड़ा ने 3 डॉक्टरों और 3 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में डाॅ. दिनेश महेश्वरी, डाॅ. जीमेश पण्डया, डाॅ. राजेश नावाडे, सी ए युक्ता माहेश्वरी, सी ए पलक गुप्ता, सी ए रश्मि गांधी शामिल थे।

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष लायन मनोज माथुर, लायन दीनदयाल शर्मा, लायन राजेश गुप्ता, लायन धरणीधर पण्डया, लायन आर के अय्यर, लायन राजेंद्र कोठारी, लायन भीम सिंह दोसी, लायन अजित जैन, लायन मयूर जैन, लायन नितीन जैन, लायन एस. एन. सुवासलका आदि उपस्थित थे। सम्मान समारोह में सभी डॉक्टरों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को शॉल, माला और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी डाक्टर और सी ए ने अपने विचार रखते हुए डाक्टर माहेश्वरी ने आखें डोनेशन के संबंध में जानकारी दी और डाक्टर राजेश नावाडे ने कहा कि माही महोत्सव कार्यक्रम के साथ डॉग शो का आयोजन करने के लिए बोला।

इस आयोजन के माध्यम से लायन्स क्लब बांसवाड़ा और लायन्स क्लब मंथन ने डॉक्टरों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के योगदान और सेवा भाव को सम्मानित करने का प्रयास किया, क्लब अध्यक्ष लायन मनोज शाह ने स्वागत एवं आभार सचिव लायन नितिन वर्मा के किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here