सईद मिर्ज़ा की रिपोर्ट – बांसवाड़ा जिले में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति एवं 108 एम्बुलेन्स की बुरी व्यवस्था पर कार्यवाही हेतु गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर को एक ज्ञापन दिया । ज्ञापन के मार्फत कांग्रेस का कहना था कि इन दिनों जिले ने कानून व्यवस्था बदहाल है अपराध चरम पर है चोरिया हो रही है । हाल ही में दिनांक 01/07/2025 को दिनदहाडे सुबह 11:00 बजे सरे आम जिले के कलिंजरा कस्बे में (पुलिस थाना कलिंजरा से 500 मीटर की दूरी पर आम आवाजाही वाले बस स्टेशन पर बैठी एक महिला को एक व्यक्ति ने तलवार से वार कर मार डाला।यह घटना जिले की कानून व्यवस्था पर बडा प्रश्नचिन्ह है, इस घटना से पुरे जिले में भय का माहोल है। लोगों में दहशत है लोग बहुत डरे हुए है। इस प्रकार से सरेआम बेखौफ होकर हत्यारा हत्या कर देवे इससे क्षेत्र के लोग काफी डरे हुये है, क्षेत्र में असुरक्षा और भय का वातावरण व स्थिति है। क्षेत्र में माहोल खराब है।
इस खोफनाक दुखद घटना के अलावा भी जिले में आये दिन लुटपाट,चोरीयो, पत्थरबाजी, छेडछाड व अन्य बडी आपराधिक घटना हो रही है। इससे लोगो में शंका और डर पैदा होना स्वभाविक है।जिले में खराब कानून व्यवस्था की स्थिति को अविलम्ब ठीक कर जिले का माहोल भय मुक्त बनाया जावे। साथ ही कलिंजरा में घटित हत्या की घटना के हत्यारे का शीघ्र गिरफ्तार करने, इस घटना को निष्पक्ष विस्तृत अनुसंधान करवाने व अपराधो पर अंकुश लगाने का श्रम करावे। कांग्रेस का कहना था कि कलिजरा में जिस महिला पर हमला हुआ वह घटना स्थल पर 20 मिनीट तक तडपती रही लोगो ने 108 एम्बुलेन्स को फोन किया लेकिन एम्बेलेन्स आई ही नहीं, फिर लोगो की मदद से पुलिस घायल महिला को ओटो में डालकर कलिंजरा सी.एच.सी. अस्पताल ले गई तक तक बहुत देर हो चूकी थी। वहां से उसे 104 एम्बुलेन्स में बांसवाडा जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन 108 एम्बुलेन्स तो आई ही नहीं। यदि समय पर 108 एम्बुलेन्स आ जाती और उसे अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो शायद उसकी जान बच जाती। 108 एम्बुलेन्स कम्पनी की यह बहुत बडी आपराधिक लापरवाही है इस पर भी कम्पनी व जिम्मेदारो के विरूद्ध कार्यवाही करने का श्रम करावे। इस संबंध में उल्लेखनीय है कि 108 एम्बुलेन्स की व्यवस्था बहुत ही खराब है। कॉल करने पर ठीक से जवाब नहीं दिया जाता, समय पर एम्बेलुन्स भेजी नही जाती, कई तरह के बहाने बनाकर एम्बुलेन्स नहीं भेजते है। 108 एम्बुलेन्स के लोकेशन (स्टॉफ पोईन्ट) पर वह नहीं हो कर ज्यादातर दूसरे स्थानो पर रखी जाती है कलिंजरा सी.एच.सी. की 108 एम्बुलेन्स कलिंजरा नहीं हो कर उसे बागीदौरा भेज दिया गया है। बागीदौरा की 108 एम्बुलेन्स तो पता नहीं कहां है। इसी तरह पुरे जिले में चल रहा है। ज्यादातर एम्बुलेन्स कन्डम स्थिति में है, चलने लायक नहीं है गाडीयां कम है अंदर साधन सुविधा जो होनी चाहिये नहीं है। कभी स्टार्ट नहीं होती, कभी डिजल नहीं होता, कभी चालक नहीं होता, फिटनेस नहीं है और इस वजह से लोगो की जान पर बन आती है क्योकि देखने, जांचने वाला कोई नहीं है।इस पर भी सख्त कार्यवाही की जाए ।पार्टी प्रवक्ता एडवोकेट इमरान खान पठान ने बताया कि इस दौरान जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र पंड्या,कार्यकारी अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार, उप जिला प्रमुख डॉ विकास बामणिया, नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र तेली,नवाब फौजदार,मनोहर खड़िया, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी,विनोद शर्मा, श्रीमती लता निनामा, श्रीमती सुनीता माल,रामलाल डिंडोर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।