बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा – चूरू के भानुदा गांव में मची अफरा-तफरी फाइटर विमान खेत में गिरा 2 पायलेट की मौत
पिछले एक वर्ष में भारतीय वायुसेना के लगभग 4 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुए, जिनमें से 3 पायलटों की जान गई। यह संख्या IAF की फ्लाइट संचालन सुरक्षा के लिए चिंताजनक है। और सतर्कता भी आवश्यक है
चूरू जिले के रतनगढ़ बॉर्डर क्षेत्र के भानुदा गांव में प्लेन क्रैश की सूचना से सनसनी फैल गई है
गनीमत रही खुले मैदान में गिरा है विमान . हादसे की पूरी जानकारी ली जा रही है ,
इसकी जानकारी वायु सेना के अधिकारी ही बताएगे क्या है पूरा मामला कहा से उड़ान भरी ,कौन कितने लोग थे सवार

स्थानीय लोगों द्वारा हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची .
क्यों कि 2 शव दिखाई दे रहे है वहा मौजूद चश्मदीद का दावा ,फिलहाल फाईटर विमान जलता हुवा दिखाई दे रहा है