गुरुग्राम में राधिका यादव हत्या मामले में एक और खुलासा, ‘दूसरी जाति में शादी की बात चाचा ने कहा !

0
133
Dipika yadav
Dipika yadav

बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा – गुरुग्राम में राधिका यादव हत्याकांड में आरोपी पिता दीपक के भाइयों ने उसके परेशान रहने की बात को नकारा है. उन्होंने इंटर-कास्ट शादी की वजह को भी बेबुनियाद बताया.

हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर खिलाडी राधिका यादव मर्डर केस में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. राधिका यादव के हत्या आरोपी पिता दीपक के बड़े भाई विजय और कुलदीप यादव ने बताया कि वह परेशान नहीं रहता था. अगर ऐसा कुछ होता तो सबको पता लगता. 

दरअसल जबकि हत्यारे आरोपी दीपक यादव ने पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में बताया था कि वह कई रातों से सोया नहीं था और परेशान बेचैन रहता था. किसी से बात भी नहीं करता था. दीपक यादव के भाइयों ने इस बात को नकारा है.

‘दीपक यादव एक भाई ने कहा कि दीपक थोड़ा बहुत डिस्टर्ब चल रहा था, लेकिन हमें नहीं पता कि क्या हुआ. वहीं, दूसरे भाई ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं था. उन्हें कभी दीपक परेशान नहीं लगा.

‘दीपक यादव के समर्थन में नहीं है परिवार’
भाइयों ने यह भी कहा कि जो भी हुआ गलत हुआ. परिवार इसके साथ में नहीं है उन्होंने बताया कि बेटी की आत्मा की शांति के लिए काम करना है. सभी रिश्तेदार घर आए हैं. विजय यादव ने कहा कि अब हमको हमारे हाल पर छोड़ दीजिए हम पहले से ही बहुत ज्यादा दुखी है , परेशान हैं.

इंटर-कास्ट [दुसरे जाति ] शादी की बात झूठी
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या की एक यह वजह भी सामने आ रही थी कि वह दूसरी जाति के लड़के से शादी करना चाहती थी, जो पिता दीपक यादव को स्वीकार नहीं था. राधिका यादव के चाचा से जब यह सवाल किया गया तो उन्होंने इसे ‘बकवास’ और ‘बेबुनियाद’ बताया और कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. 

विजय यादव और कुलदीप ने कहा कि जो भी कुछ हुआ गलत हुआ ऐसा नहीं होना चाहिए था. भाइयों ने यह भी कहा कि दीपक जैसा कोई बाप नहीं हो सकता है. 

गोलीयां चलने के समय क्या हुआ था?
राधिका के चाचा कुलदीप यादव ने कहा, “मैं नीचे था फिर मैंने चिल्लाने व् फायर की आवाज सुनी तो दौड़कर ऊपर भागा . वहां आकर देखा कि राधिका यादव खून से लथपथ थी. मैं उसको लेकर अस्पताल गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.”

हत्या करने वाले पिता दीपक यादव 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
दीपक यादव ने बेटी राधिका की हत्या करने की बात पुलिस के सामने कबूल की थी. इसके बाद उसकी कोर्ट में पेशी हुई और शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 को उसे एक दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया. इस दौरान पुलिस ने रिमांड बढ़ाने की अर्जी नहीं दी. ऐसे में कोर्ट ने आरोपी दीपक यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here