banswara news mirza – मुजफ्फरपुर सकरा थाना क्षेत्र में आभूषण व्यापारी मनीष को गोली मार दी गई. घटना लूटपाट की कोशिश के दौरान हुई हो सकती है. पुलिस जांच में जुटी है और मनीष का अस्पताल में इलाज चल रहा है
घटना लूटपाट की कोशिश के दौरान हुई. फिलहाल जांच जारी है और पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज तथा गवाहों से पूछताछ कर रही है. इस मामले में सकरा थाना की पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी .
मनीष मनियारी चकोलिया इलाके के रहने वाले हैं और स्थानीय बाजार में उनका आभूषण का व्यापार चलता है. वे अक्सर दिनभर अपने दुकान पर रहते हैं और शाम को दुकान बंद करके घर लौटते हैं. घटना के वक्त भी वे इसी क्रम में थे. गोली लगने के बाद आसपास के लोग उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए जहां उनका उपचार जारी है. डॉक्टरों के अनुसार मनीष की हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें मेडिकल सुपरविजन की जरूरत है.