20 हजार Rs.की रिश्वत लेते रेंजर शांति लाल चावला व् वनपाल लाडजी गरासिया को ACB टीम ने दबोचा

0
50
renjar vanpal 23.8.25
renjar vanpal 23.8.25

बांसवाड़ा में कार्यालय महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा,रंगे हाथों गिरफ्तार। बांसवाडा में क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम व वनपाल,शांति लाल चावड़ा रेंजर व् लाडजी गरासिया वनपाल को ACB टीम ने दबोचा

ए.सी.बी. कार्यालय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बांसवाडा इकाई ने कार्यवाही करते हुये शान्तिलाल चावला, क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम वन रेंज डूंगरा सज्जनगढ़ बांसवाडा,एवं साथी लाडजी गरासिया वनपाल नाका ताम्बेसरा बन रेंजडु डूंगरा सज्जनगढ़ बांसवाडा को रिश्यत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया,भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एक परिवादी की फर्म बिल पास करने के लिए रिश्वत मांगी जा रही है,

जिस पर ACB टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी लाडजी गरासिया वनपाल को रिश्वत राशि 20,000/- रूपये आरोपी शान्ति लाल चावला को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्‌तार,ACB की टीम ने तो ड्यूटी निभाते हुवे आरोपियों को पकड़ कर कार्रवाई तो कर दी है, लेकिन क्या इन रिश्वतखोर आरोपियों को सजा मिलेगी क्या ? या फिर अन्य आरोपियों की तरह ये भी जल्द ही सलाखों के पीछे जा कर कुछ ही दिनों बाद जेल से बाहर आ जाएगें अन्य कई आरोपियों की तरह ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here