विश्व ओज़ोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर वागड़ पर्यावरण संस्थान द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चन्द्रपोल में क्वि़ज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने ओज़ोन परत संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए |
अध्यक्षता करते हुए संस्थान के अध्यक्ष डॉ. दीपक द्विवेदी ने कहा कि ओज़ोन परत पृथ्वी के समताप मण्डल में ओजोन गैस की एक परत है। यह सूर्य से आने वाली परा बैंगनी किरणों से पृथ्वी पर जीवन की रक्षा करती है। सूर्य से आने वाली परा बैंगनी किरणों से त्वचा का केंसर, आंखो की समस्या, आनुवांशिक क्षति जैसी घातक बीमारियां होती है। ओज़ोन परत को बचाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल की सफलता के कारण वैज्ञानिक ओज़ोन परत के पुनर्स्थापन की प्रगति देख रहे है।
मुख्य अतिथि कार्यवाहक संस्था प्रधान सारिका शुक्ला ने ओज़ोन परत के महत्व पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि संस्थान के यश सराफ थे।
क्विज प्रतियोगिता में दिखा उत्साह
विजेताओं को मिले पुरस्कार इस अवसर पर आयोजित क्विज़ प्रतियोगिता मंे छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए समताप मण्डल, ओजोन परत, मॉन्ट्रियल समझौता, यू.वी. इफेक्ट, ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन आदि विषयों पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दिए जिसमंे विजेता रही छात्राओं वैष्णवी चौबीसा, वंदना सुथार, वेनीशा कंसारा, रागिनी जोशी, अशिका राज, प्राची जैन, चंदा यादव, रिया कौर, दिव्या डामोर, दीपिका कुमारी, साक्षी शर्मा, उन्नति उपाध्याय, अनास सिद्धार्थ, दुर्वा पंड्या को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।कार्यक्रम में प्रीतम राणावत, कामना, मीना पाठक, नबीला, दर्शना, संगीता आदि शिक्षिकाओं का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन सोनाली जोशी ने किया। आभार सुनीता नायर ने माना।














