फाइनेंस कंपनी में महिला कर्मचारी की हत्या, मालिक सहित पांच लोग गिरफ्तार

0
448
1946603 untitled 11 copy
1946603 untitled 11 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – दिल्ली के आजादपुर में हुई एक फाइनेंस कंपनी की 23 वर्षीय महिला कर्मचारी की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज कुछ घंटों के अंदर ही सुलझा लिया है। महिला की हत्या के लिए दो लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतका के मालिक सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि छठा आरोपी अभी फरार है। कथित तौर पर महिला और उसके मालिक के बीच प्रेम संबंध थे और अब वह अपने मालिक पर शादी करने का दबाव बना रही थी। पुलिस ने रविवार को बताया कि शादी के लिए दबाव बनाने पर अपनी महिला कर्मचारी की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में फाइनेंस कंपनी के मालिक को चार अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान अनुज (34), जय प्रकाश (28), पंकज (22), श्याम सुंदर (25) और सुमित (26) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि छठा आरोपी शरीफ फरार है। हत्या के लिए तय हुई थी दो लाख रुपये की सुपारी पुलिस ने कहा कि मुख्य आरोपी अनुज और उस महिला के बीच विवाहेत्तर संबंध (Extramarital Affair) थे। अनुज ने ही अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर उस महिला की हत्या की साजिश रची थी। इसके लिए उसने एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को काम पर रखा और 2 लाख रुपये में सौदा तय किया, और आधी रकम का एडवांस में भुगतान किया था। पुलिस ने बताया कि महिला उसकी कर्मचारी थी और उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि आरोपी पहले से शादीशुदा है।ऑफिस के अंदर पड़ी मिली थी लाश डीसीपी (नॉर्थ-वेस्ट) उषा रंगनानी ने कहा कि शनिवार शाम करीब सात बजे उन्हें फोन आया कि आजादपुर के केवल पार्क इलाके की टिम्बर मार्केट स्थित एक ऑफिस में एक महिला खून से लथपथ पड़ी है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि महिला का गला रेता हुआ था और उसके चारों ओर खून पड़ा था। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि कथित तौर पर बजाज फाइनेंस के साथ गठजोड़ कर ‘सिंह एंड ब्रदर्स फाइनेंशियल सर्विस’ के नाम से एक ऑफिस चलाया जा रहा था। महिला इसी ऑफिस में टेली-कॉलर का काम करती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here