जिला कलक्टर डॉ इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग,बांसवाड़ा के अधीन संचालित छात्रावासों,ई.एम.आर.एस.,आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य,अधीक्षक,अधीक्षिकाओं की मासिक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में श्रीमती अरूणा डिण्डोर, उपायुक्त द्वारा श्रीमान् जिला कलक्टर महोदय, एवं सी.ओ. स्काउट श्री दीपेश शर्मा का स्वागत किया गया।

बैठक में कलक्टर द्वारा बैठक एजेण्डा के संबंध में सूचनाओं की जानकारी ली और सभी प्रधानाचार्य ,अधीक्षक ,अधीक्षिकाओं को निर्देशित किया गया कि छात्रावास में आवश्यक भौतिक सुविधाओं जैसे भवन मरम्मत, फर्नीचर की उपलब्धता, चार दीवारी निर्माण,सीसीटीवी कैमरों आदि की आवश्यकता अनुसार प्रस्ताव तैयार करने,छात्रावासों में छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक वातावरण का निर्माण करने एवं उन्हे मार्गदर्शित करने के निर्देश प्रदान किये।
बैठक में सी.ओ. स्काउट द्वारा विद्यालयों,छात्रावासों में निवासरत छात्र-छात्राओं का नेत्र परीक्षण करने के निर्देश प्रदान किये गये।














