बांसवाडा, राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मंशानुसार आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर आमजन के लिए वरदान साबित हो रहें है। शिविर में आने वाले ग्रामीणजन मोके पर काम हो जाने से खुश व सुकून मिल रहा है।
बांसवाडा जिले तलवाडा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत भटवाडा में ग्रामीण सेवा शिविर 2025 में आएं स्थानीय ग्रामीण धारजी पिता मंगु के मकान का कोई भी दस्तावेज नही था। उसने शिविर में आकर आवेदन किया जिस पर शिविर में मौजूद अधिकारियों ने आवेदन के तहत कार्यवाही करते हुए धारजी पिता मंगु के आवासीय मकान का प्रोपर्टी पार्सल व पट्टा दिया गया।
उक्त दस्तावेज के क्या क्या फायदे उसके बारे में अधिकारियों ने जानकारी दी। इस त्वरित और सकारात्मक समाधान से प्रभावित होकर दिवंगत नाथु के परिजन ने राज्य सरकार और उपखंड प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस प्रकार, प्रशासन की तत्परता और प्रभावी कार्यप्रणाली ने न केवल नागरिकों के समस्याओं का समाधान किया, बल्कि सरकारी सेवाओं के प्रति विश्वास और संतोष को भी बढ़ाया। शिविर में तहसीलदार हरिनारायण सोनी की अध्यक्षता एवं राकेश कुमार शर्मा विकास अधिकारी पंचायत समिति तलवाडा के सानिध्य, शिविर प्रभारी आशिष सेकडा, प्रगति प्रसार अधिकारी, प्रशासक नारायणलाल बामनिया एवं ग्राम विकास अधिकारी मुकेश कुमार भट्ट की तत्परता से हाथों हाथ काम होने पर शिविर में आने वाले ग्रामीणों को राहत ली।