बांसवाडा, जिसके तहत पंचायत समिति तलवाडा के ग्राम पंचायत भटवाडा मे उपखण्ड अधिकारी के निर्देशन मे हरिनारायण सोनी तहसीलदार, राकेश कुमार शर्मा, विकास अधिकारी प.स. तलवाड़ा, आशीष सकेडा, प्रगति प्रसार अधिकारी (शिविर प्रभारी) मुकेश कुमार भट्ट, ग्राम विकास अधिकारी, नारायन लाल बामनिया प्रशासक ग्रा.प भटवाड़ा, अशोक बामनिया पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण आदिवासी कनिष्ठ सहायक एवं विभिन्न 17 विभागों के कर्मचारी उपस्थित होकर समस्याओं का समाधान कर आमजन को राहत दी गई ।
इस शिविर मे एनएसएफए के 2 लाभार्थियों की ई केवाईसी, मुल निवास जाती के 80, गिरदावरी एप की 32, नामांतरण 3, स्वामित्व योजना के 7 प्रोपर्टी पार्सल वितरक चिकित्मा विभाग कुल 73 व्यक्तियो का चिकित्सा उपचार, पशुपालन विभाग 10 पशु बीमा, 72 अन्य पशु पालको को लाभान्चित किया। विद्युत विभाग द्वारा 4 प्रकरणों का निस्तारण, पालनहार योजना में 14 बच्चो के सत्यापन, महीला-बाल विकास विभाग द्वारा 26 लाभार्थियो को मातृ वंदन योजना व ई केवाईसी से लाभान्वित किया। तथा आपदा प्रबंध विभाग द्वारा 3 आवेदनों का निस्तारण किया।