बांसवाडा सेवा शिविर में भटवाडा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में राजस्व कार्यो के साथ ही अन्य विभागीय कार्य का मौके पर ही समाधान हो जाने से वहा के ग्रामीणजन सरकारी सेवाओं प्रति विश्वास व संतोष बढाया। शिविर में गांव के नाथु पुत्र कालिया की मृत्यु हो जाने के उपरान्त विरासत का नामान्तरण पारी पत्नी नाथु व पुत्र महेन्द्र भगोरा कन्हैयालाल भगोरा के नाम राजस्व रिर्काड में दर्ज करने के लिए आवेदन किया । आवेदन के आधार पर शिविर में राजस्व रिकॉर्ड की जांच कर आवेदन के आधार पर तत्काल कार्यवाही की और