सुरेश चंद्र गांधी नोगामा जिला बांसवाड़ा राजस्थान की रिपोर्ट सब की सेवा सबको प्यार, महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोलाना में विद्यालय उप प्रधानाचार्य प्रवीण पाटीदार ,महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी डॉक्टर सर्वेश जैन, कमल सिंह सोलंकी ,शाखा की वीर सदस्य नरेश जैन, जगजी कटारा , कमल पंचोली के सानिध्य में जीवन रक्षक किट बांटे गए । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना भावना दिन रात मेरी सब सुखी संसार में के साथ शुभारंभ किया गया उपस्थित अतिथियों का विद्यालय परिवार द्वारा तिलक लगाकर दुपट्टा उड़कर सम्मान किया गया एवं महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा की ओर से विद्यालय की उपप्रधानाचार्य दुपट्टा उड़ाकर सम्मान किया इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल शाखा अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि बालक से लगाकर बुजुर्ग तक हर किसी को अटैक आ रहा है एवं तुरंत उपचार नहीं मिलने पर उसकी मृत्यु हो जाती है इस हेतु महावीर इंटरनेशनल की ओर से संपूर्ण भारतवर्ष में जीवन रक्षक किट वितरण किया जा रहे हैं जब व्यक्ति को पसीना पसीना आ रहा है चक्कर आ रहे हैं घबराहट हो रही है इन परिस्थितियों में यह हार्ट अटैक के लक्षण है उन परिस्थितियों में इस जीवन रक्षक किट की तीनों गोलियां अगर व्यक्ति को दी जाए तो प्राथमिक स्तर पर बच्चा होकर अस्पताल तक पहुंच जाएगा इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल द्वारा इस प्रकार का पुण्य कार्य किया जा रहा है बहुत ही सराहनीय कार्य है हम उनके सेवा कार्यों की अनुमोदना करते हैं इस डॉक्टर सर्वेश जीवन रक्षक किट के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान की इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल अपेक्स से प्राप्त गोल्डन जुबली का अंक महावीर प्रवाह सभी स्टाफ साथियों को प्रदान की गई कार्यक्रम में हरीश सुथार ,सैयद ,प्रभु लाल खराड़ी ,कन्हैया, विपिन, रोशनी पाटीदार मंजुला पाटीदार प्रमिला पाटीदार जैनेंद्र बाला, मोहनलाल निखिल, राजेश पाटीदार ,आयुष पंचोरी, हिमांशु आचार्य ,गणेश पाटीदार, दिनेश कटारा ने अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन कमल सिंह सोलंकी द्वारा किया गया कार्यक्रम का आभार जगजीत कटारा ने किया