बांसवाड़ा जिला प्रमुख रेश्म मालवीया ने स्थाई समितियों की ली बैठक, दिये निर्देश

0
55
जिला प्रमुख रेश्म मालवीया 19.9.25
जिला प्रमुख रेश्म मालवीया 19.9.25

बांसवाडा /जिला प्रमुख रेशम मालवीया की अध्यक्षता में स्थाई समितियों की बैठक शुक्रवार को जिला

परिषद सभागार, बांसवाडा में आहूत की गई। बैठक में स्थाई समितियों के अध्यक्ष तथा सदस्यगण उपस्थित रहे।

रसद विभाग के अधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत गिवअप अभियान, ई-केवाईसी के तहत डिलीट किए गए नए

जोड़े गए राशन उपभोक्ताओ,नए राशन डीलरों की विज्ञप्ति एवं पात्रता की जानकारी दी गई। चिकित्सा विभाग

द्वारा मौसमी बीमारियों की रोकथाम, स्वीकृत भवनों की जानकारी एवं उनके जमीन आवंटन मे आ रही समस्या की जानकारी

दी गई।

PHOTO jila pramukh metting (2)
PHOTO jila pramukh metting (2)

बैठक में जिला प्रमुख द्वारा जिले में चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र

लिखकर पदो को भरने के लिए प्रयास करने कि जानकारी दी। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के छात्रावासों में गुणवत्तायुक्त

भोजन सामग्री उपलब्ध करवाने तथा साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया एवं छात्रावासो में राशन सामग्री राजीविका के

स्वयं सहायता समूहों से खरीदने के लिए अनुमति प्राप्त करने हेतु विभाग को पत्र भिजवाने हेतु निर्देशित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here