बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा – विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के जिला प्रचार एवं प्रसार प्रमुख तरुण कुमार अडीचवाल ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के कार्यकर्ताओं द्वारा विधि विरुद्ध धर्म पर परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2025 बनाने के लिए मुख्यमंत्री शर्मा का अभिनंदन किया गया, साथ ही धन्यवाद पत्र दिया गया जिसमें बताया गया की राजस्थान हमेशा से वीरों, महापुरुषों और संतों की धरती है। धर्म, संस्कृति और देश की रक्षा के लिए राजस्थान के संघर्ष का इतिहास स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है। यह पावन धरती दुर्भाग्य से लंबे समय से अवैध धर्मांतरण और लव जिहाद के षडयंत्रों से त्रस्त है। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद इन षड्यंत्र पर अंकुश लगना चाहिए था, लेकिन इन षडयंत्रों के वीभत्स स्वरूप कई बार सामने आते रहे हैं। राजस्थान की धर्म प्राण जनता इससे पीड़ित है। राजस्थान का धर्म प्रेमी समाज विभिन्न सरकारों से बार-बार इन षडयंत्रों पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कानून बनाने की मांग करता रहा है, लेकिन वे वोट बैंक से प्रेरित घृणित राजनीति के चलते इन राष्ट्र विरोधी षडयंत्रों पर रोक लगाने की जगह इनको प्रश्रय देते रहे।

एक लोकप्रिय जन प्रतिनिधि और कुशल प्रशासक होने के नाते आपने इस समस्या की भीषणता को समझा और जन भावनाओं और कानून व्यवस्थाओं की संवेदनशीलता को समझते हुए विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2025 बनाया। इसके लिए समस्त राजस्थान की जनता आपका अभिनंदन करती है, और विश्वास व्यक्त करती है कि राजस्थान को मानवता के विरुद्ध इस सबसे बड़े अपराध से मुक्ति मिलेगी। अब राजस्थान के समाज को यह विश्वास हो रहा है कि वह अपनी आस्थाओं के अनुसार स्वतंत्रता पूर्वक और निर्भीक होकर अपना जीवन यापन कर सकेगा।
राजस्थान की जनता अवैध धर्मांतरण और लव जिहाद के विरुद्ध इस संघर्ष में आपका सहयोग देने के लिए संकल्प व्यक्त करती है और विश्वास करती है कि मजबूत सरकार तथा मजबूत समाज दोनों मिलकर राजस्थान की पवित्र धरती को इन षडयंत्रों से मुक्त करेंगे।
विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के जिला प्रचार एवं प्रसार प्रमुख तरुण कुमार अडीचवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री का अभिनंदन रामस्वरूप महाराज, मोहन पटेल,जिला मंत्री अरुण जोशी, त्रिभुवन व्यास, दौलत भुज, जितेंद्र पांचाल, योगेश ,शंकर ,जसवंत, संतोष ,हर्षल, सुनील देवेंद्र आदि द्वारा अभिनंदन किया गया
,