बांसवाड़ा।शहर के मध्य साईं कृपा वाटिका में कृष्ण सेवा संस्थान (डायरेक्टर सोनू अग्रवाल) एवं आर्ट ऑफ़ लिविंग (विनीता जोशी) के संयुक्त तत्वावधान में “आरंभ प्रदर्शनी – शॉपिंग फेस्टिवल” का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महारावल होकम जगमाल सिंह जी, पूर्व सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी, उपभोक्ता जज शैलेंद्र भट्ट तथा समाजसेवी भरत कंसारा ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य मातृशक्ति को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रोत्साहित करना तथा वागड़ की कला, संस्कृति और हुनर को मंच प्रदान करना है। उद्घाटन के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं का उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिला।
कृष्ण सेवा संस्थान की अध्यक्ष सोनू अग्रवाल ने बताया कि समाज सेवा के साथ-साथ इस प्रदर्शनी से महिलाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे और वागड़ की छुपी हुई कला व हुनर को पहचान मिलेगी। प्रदर्शनी में कुल 30 स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें आकर्षक गेमिंग ज़ोन, फ़ूड कोर्ट और विशेष उपहार योजनाएँ भी शामिल हैं।
उन्होंने आगे कहा कि “महिला दिवस से जो ऊर्जा और आत्मविश्वास मातृशक्ति में आया है, इस प्रदर्शनी का उद्देश्य उस ऊर्जा को स्थायी रूप से बरकरार रखते हुए उन्हें घर से बाहर निकालकर समाज में अपनी पहचान बनाने का अवसर देना है।”
इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में उदयपुर, अहमदाबाद, रतलाम सहित 10 से अधिक शहरों से आए हुए हस्तशिल्प, हर्बल और लघु उद्योगों से जुड़े कलाकारों ने अपनी विशेष वस्तुओं का प्रदर्शन किया है।
“आरंभ प्रदर्शनी – शॉपिंग फेस्टिवल” शनिवार और रविवार को प्रातः 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक जनता के लिए खुला रहेगा। इस अवसर पर प्रीति शर्मा रेखा मुंद्रा किरण पूनिया भावना पाटीदार शालू उषा शर्मा सोनिया छाबड़ा मेहुल शाह युग जैन नरेश जोशी कैलाश मुंद्रा अमित अग्रवाल अनूप शर्मा न्यू उत्सव फाउंडेशन के हितेश पटेल सहित बांसवाड़ा नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे