महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा सेवा पर्व पखवाड़ा में जीवन रक्षक किट के वितरण

0
263
महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा सेवा पर्व पखवाड़ा में जीवन रक्षक किट के वितरण
महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा सेवा पर्व पखवाड़ा में जीवन रक्षक किट के वितरण

नौगामा – सब की सेवा सबको प्यार महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा आज राजीव गांधी भवन में मुख्य अतिथि तहसीलदार प्रधान सुभाष खराड़ी ,महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी, नौगामा शाखा के सरक्षक डॉक्टर अजीत गांधी ग्राम पंचायत नौगामा के सरपंच नरेश परमार भारतीय जनता पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश सुथार विकास विभाग कार्यालय से राम सिंह यादव , गिरधावर माधव पाटीदार, वार्ड पंच निलेश जैन, शाखा सचिव कैलाश पंचोरी, सानिध्य में जीवन रक्षक किट बांटे गए इस अवसर पर डॉक्टर अजीत गांधी ने बताया कि आजकल बालक से लगाकर जवान व्यक्ति हार्ट अटैक आ रहा है आजकल फास्ट फूड प्रचलन बढ़ रहा है खानपान की वजह से भी हार्ट अटैक आने की संभावना बनती है , व्यक्ति को घबराहट हो रही हो पसीना पसीना हो रहा है दाहिनी और दर्द हो रहा हो चक्कर आ रहे हो तो यह आभास होता है कि उसे व्यक्ति को हार्ट अटैक आ रहा है, इन परिस्थितियों में इस तीन प्रकार की गोली तुरंत उसको दे दी जाए तो प्राथमिक स्तर पर उसको जीवन दान मिल सकता है, इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल नौगामा की ओर से उपस्थित अतिथियों को दुपट्टा उड़ाकर सम्मान किया गया, अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल की और से संपूर्ण भारत वर्ष में जीवन रक्षक किट बाटे जा रहे हैं एवं महावीर इंटरनेशनल की सेवा कार्यों की जानकारी दी, इस अवसर पर तहसीलदार ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल द्वारा यहां सेवा कार्य किया जा रहा है बहुत ही प्रशसनीय उनकी सेवा कार्यऔ प्रशंसा करता हूं, यह एक पुण्य का कार्य है और संपूर्ण भारत वर्ष में महावीर इंटरनेशनल द्वारा जो इस प्रकार के कार्य किया जा रहे हैं सराहनीय कार्य है, इस अवसर पर विद्युत विभाग, बाल विकास, रेवेन्यू विकास, शिक्षा विभाग, भू अभिलेख विभाग एवं अन्य विभागों से पधारे हुए सभी अधिकारियों को जीवन रक्षक किट वितरण किए गए इस कार्य नरेश जैन, ग्राम पंचायत सचिव त्रिभुवन आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया आभार वीर सदस्य जगजीत कटरा द्वारा किया गया ,बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here