बांसवाड़ा मयूर नगर लोधा में एल. एन. जे. ग्रुप के संस्थापक लक्ष्मी निवास झुनझुनवाला के 97वें जन्मदिन पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 148 लोगों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा की।
बांसवाड़ा, मयूर नगर लोधा:
एल. एन. जे. ग्रुप के संस्थापक लक्ष्मी निवास झुनझुनवाला के 97वें जन्मदिवस पर अधिकारियों और श्रमिकों द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
महाप्रबंधक लीगल और पीआर मनोज शाह ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य संचालन अधिकारी शंभू कुमार शर्मा के साथ संस्थान के अधिकारी और श्रमिक बढ़-चढ़कर शामिल हुए। कुल 148 व्यक्तियों ने रक्तदान कर संस्थापक का जन्मदिन मनाया।
इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य समाज में रक्त की कमी को पूरा करना और मानवता की सेवा करना था। महात्मा गांधी चिकित्सालय के डॉक्टर समीर खान ने बताया कि एल. एन. जे. ग्रुप का यह रक्तदान शिविर बांसवाड़ा जिले का सबसे बड़ा और विशालतम कैम्प रहा। समय के अभाव में अन्य रक्तदाता आवश्यकतानुसार हॉस्पिटल में बुलाकर रक्तदान करवा सकते हैं।
रक्तदान शिविर के आयोजन में नरेंद्र बघेल, विक्रम सिंह सिसोदिया, जितेंद्र सिंह सोलंकी, महेश यादव की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिविर में जमा हुए 148 रक्त यूनिट्स के लिए एल. एन. जे. ग्रुप के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया गया और संस्थापक लक्ष्मी निवास झुनझुनवाला की लंबी उम्र की कामना की गई।
कार्यक्रम का संचालन अभिमन्यु सिंह, पुष्पराज मिश्रा और महाप्रबंधक प्रीतम गुजर ने किया और सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।
विशेष उल्लेखनीय है कि दिवाली के अवसर पर ये रक्त सभी रोगियों की आवश्यकताओं को पूरा करेगा।