Banswara News by Mirza-बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डॉ. राजेश भारद्वाज के सुपरविजन व पुलिस उप अधीक्षक सुर्दशन पालीवाल वृताधिकारी गढी, c i रूपसिंह थाना कोतवाली एवं थानाधिकारी निर्भयसिंह थाना घाटोल की सयुक्त टीम कार्रवाई को दिया अंजाम, बांसवाड़ा के मदार कोलोनी जामफलवाडी क्षेत्र में अवैध रूप से जुआ खेलते 9 आरोपियो ंको मोके से किया गिरफ्तार, जुवा सट्टा खेलने वालों के कब्जे से 77 हजार रूपये केश बरामद किये तो वही 16 मोटर साईकिल भी की जप्त जुवा खेलते गिरफतार अभियुक्त में रिजवान लिमडीवाला निवासी झालोद गुजरात, कुतुबुद्दीन रतलामवाला निवासी नई आबादी बाँसवाडा ,जहीर अहमद निवासी सुरजपोल बाँसवाडा,आरिफ मोहम्मद निवासी झालोद गुजरात,मुकेश यादव निवासी सुन्दनी बांसवाडा,आसिक अली निवासी नया बस स्टेण्ड बांसवाडा, मोहसीन निवासी मदार कोलोनी बांसवाडा, वसीम निवासी मदार कोलोनी नबीपुरा बांसवाडा,इनके अलावा और भी जुवा खेलते समय मोटर सायकल छोड़ कर भागने वालो की पुलिस करेगी तलाश और होगी कार्रवाई


















