सुरेश चंद्र गांधी नौगामा जिला बांसवाड़ा राजस्थान की रिपोर्ट-सब की सेवा सबको प्यार महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा आज राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण स्थल पर समन्वयक अश्विन जोशी सचिव दिनेश, महावीर इंटरनेशनल गवर्निंग काउंसिल सदस्य सुरेश चंद्र गांधी, स्थानीय संघ कोषाध्यक्ष नरेंद्र जोशी शिविर संचालक प्रथामावि स्काउट, जुगल किशोर मास्टर कमल सिंह चौहान जेपी गरासिया आदि की सानिध्य में जीवन रक्षक किट वितरण किए गए इस अवसर पर सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि जब व्यक्ति को हार्ट अटैक आता है उसे समय उसे व्यक्ति को उसे जीवन रक्षक किड्स में से तीन प्रकार की गोलियां दी है व्यक्ति को देने से प्राथमिक स्तर पर उपचार तक अस्पताल पहुंचे तक रहता मिल जाती है अगर व्यक्ति को घबराहट हो रही हो पसीना पसीना हो रहो चक्कर आ रहे हो बाई और दर्द हो रहा हूं तो यह ऐसा होता है कि उसे व्यक्ति को अटैक आने की संभावना बन रही है इन परिस्थितियों में यह जीवन रक्षक किट जीवनदायक बन सकता है इस अवसर पर संबंध में श्री अश्विन जोशी ने कहा कि आज इस प्रशिक्षण स्थल पर महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा जीवन रक्षक किट वितरण किए गए हैं यह एक पुण्य का कार्य है अगर किसी व्यक्ति का इस जीवन रक्षक किट से जीवन बच जाता है तो बहुत अच्छी बात है हमारी ओर से महावीर इंटरनेशनल को बहुत-बहुत साधु साधुवाद इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल अपेक्स कार्यालय से प्राप्त 50वीं गोल्डन जुबली की महावीर प्रवाह अंक उपस्थित स्काउट गाइड अध्यापकों को को वितरण की गई इस कार्य में शर्मिष्ठा प्रणामी ,रोशनी विजेंद्र एबीएस विद्यालय से राकेश व्यास ने अपना सहयोग प्रदान किया ,बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा














