बांसवाड़ा में रविवार को विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन,दृष्टि नेत्रालय दाहोद ब्रांच द्वारा नई आबादी, पावर हाउस के पास लगेगा मेगा शिविर

0
69
thoumbnail 11.25 (4).Movie Snapshot
thoumbnail 11.25 (4).Movie Snapshot

बांसवाड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार दृष्टि नेत्रालय दाहोद की ब्रांच द्वारा आने वाले रविवार को बांसवाड़ा में एक विशाल नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर नई आबादी स्थित पावर हाउस के पास लगाया जाएगा।

शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा आंखों की जांच, मोतियाबिंद की पहचान और जरूरतमंद मरीजों के लिए निःशुल्क ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही दवाइयाँ व आवश्यक परामर्श भी बिना किसी शुल्क के दिए जाएंगे।

डॉक्टरों ने बताया कि नियमित नेत्र जांच बेहद जरूरी है ताकि मोतियाबिंद, ग्लूकोमा और अन्य आंखों की समस्याओं का समय रहते पता लगाया जा सके। इस शिविर का उद्देश्य उन लोगों तक चिकित्सा सुविधा पहुँचाना है, जिन्हें आर्थिक कारणों से समय पर इलाज नहीं मिल पाता।

दृष्टि नेत्रालय टीम ने आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग रविवार को शिविर में पहुंचकर निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएँ। बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा हिंदुस्तानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here