बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा – राष्ट्रीय वंचित वर्ग न्यायाधिकारी परिषद के संगठन द्वारा राजस्थान प्रदेश के प्रधान महासचिव जितेंद्र वाल्मीकि ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में सफाई कर्मचारी भर्ती 2012 और 2018 में अब तक नियुक्ति से वंचित रहे वाल्मीकि–हरिजन समाज के अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने की मांग की गई है।

जितेंद्र वाल्मीकि ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा आदेश दिए जाने के बावजूद भी अनेक अभ्यर्थियों को अब तक नियुक्ति नहीं मिली है। परिषद ने मांग की है कि सफाई कर्मचारी भर्ती में 100% वाल्मीकि–हरिजन समाज के योग्य अभ्यर्थियों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दिया जाना चाहिए। संगठन का कहना है कि यह समाज वर्षों से रोजगार के लिए संघर्ष कर रहा है और न्याय का इंतजार कर रहा है।
इसी मुद्दे को लेकर यह ज्ञापन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भी राज्य सरकार के नाम से सौंपा गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक विकास नरवाना भी उपस्थित रहे, जो राजस्थान दौरे पर थे और अपने जन्मदिन पर समाज के लोगों से शुभकामनाएं प्राप्त करने पहुंचे थे।
परिषद ने उम्मीद जताई है कि राज्य सरकार वाल्मीकि–हरिजन समाज के युवाओं की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान कर उन्हें शीघ्र रोजगार प्रदान करेगी।














