बांसवाड़ा | भील प्रदेश किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने SDM सज्जनगढ़ के माध्यम से जिला कलेक्टर एवं रसद अधिकारी, बांसवाड़ा के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने बताया कि क्षेत्र में यूरिया खाद की कालाबाजारी लगातार बढ़ रही है, जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संगठन ने मांग की कि किसानों को खाद MRP (प्रिंट रेट) पर उपलब्ध करवाई जाए और बिना लाइसेंस खाद बेचने वाले व्यापारियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों ने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों (लेंपस) के कुछ डीलर देर रात खाद को बाजार के व्यापारियों को बेचते हैं, जिससे कालाबाजारी को बढ़ावा मिलता है।
संगठन ने चेतावनी दी कि यदि तीन दिनों के भीतर खाद की उपलब्धता उचित दर पर सुनिश्चित नहीं की गई और अवैध व्यापारियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो मोर्चा बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने के दौरान प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे —
सोहनलाल डिंडोर (ब्लॉक संयोजक, भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा),
ईलेश मईडा (प्रदेश सदस्य, भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा),
राजेश डिंडोर (जिला सहसंयोजक),
भूरसिंह हाडा (ब्लॉक प्रभारी),
आनंद मचार, आर्यन बारिया, प्रदीप डामोर, मलसिंह बारिया, नाहटा डिंडोर समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।














