महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा जिला बांसवाड़ा राजस्थान द्वारा आज आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणपुर ब्लॉक शिक्षक कार्यालय कुशलगढ़ के अंतर्गत मुख्य अतिथि ci महिपाल सिंह महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी प्रधानाचार्य भीम सुरावत पत्रकार ललित गोलेक्षा महावीर इंटरनेशनल कुशलगढ़ के अध्यक्ष कोमल जैन, रितेश दोसी सचिव po साबू रावत उप, सरपंच तगु डामोर, शाखा के वीर सदस्य जगजी कटारा मुकेश दोसी, शाखा सचिव कैलाश पंचोरी, के सानिध्य में विद्यालय के 70 छात्रों को स्वेटर वितरण किए गए इस अवसर पर सभी अतिथियों को फूल माला पहनाकर तिलक लगाकर महावीर इंटरनेशनल का दुपट्टा उड़ा कर सभी का स्वागत अभिनंदन किया गया इस अवसर पर महिपाल सिंह ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल द्वारा इस प्रकार की सेवा प्रकल्प किए जा रहे हैं बहुत सराहनीय है उनके सेवा कार्यों की में सराहना करता हूं प्रधानाचार्य भीमजी सुरावत कई महावीर इंटरनेशनल द्वारा हमारे ब्लॉक कुशलगढ़ में निर्धन छात्रों को स्वेटर वितरण कर श्रेष्ठ कार्य किया है हमारी ओर से उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं कहा , po सबू रावत ने महावीर इंटरनेशनल के कार्यों की सराहन करते हुए कहा कि उनकी सेवा कार्यों को नमन करते हैं इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल शाखा द्वारा उपस्थित सभी ग्रामीण बधुओ को एवं अतिथियों को जीवन रक्षक किट बाटकर इनका महत्व बताया एवं अपेक्स कार्यालय से प्राप्त महावीर प्रवाह का अंक अतिथियों को भेंट किया गया इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ कपिल बुनकर, कमलेश आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम का संचालन मुकेश दोसी बड़ौदिया द्वारा किया गया आभार की रस्म विद्यालय प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार द्वारा की गई














