नौगामा -“सब की सेवा सबको” प्यार महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा आज राजकीय माध्यमिक विद्यालय रतनपुर ब्लॉक शिक्षा कार्यालय बागीदौरा में मुख्य अतिथि थानाधिकारी रमेश पाटीदार, ब्लॉक शिक्षा कार्यालय से ACBEO नीरज दोसी ,महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी,विधान आचार्य रमेश चंद्र गांधी, LIC ऑफिस से अमित शाह, अकाउंटेंट कालिया बुनकर ,शाखा के वीर सदस्य नरेश जैन, शाखा सचिव कैलाश पंचोली , विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कुमार भुकल, एसएमसी अध्यक्ष मनोहरलाल, वरिष्ठ अध्यापक वालजी अड़ के सानिध्य में आज विद्यालय के छात्रों को स्वेटर वितरण किए गए । इस अवसर पर रमेश पाटीदार ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल द्वारा यह सेवा कार्य किया जा रहा है | बहुत सराहनीय कार्य है हम उनके कार्यों की प्रशसना करते हैं हमारा ग्रामीण से निवेदन है कि आप जब भी वाहन का प्रयोग करें हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं, शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करें हमारी यही सलाह है, इस अवसर पर नीरज दोसी ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल के सेवा कार्यों की जितनी सेवा सराहना की जाए बहुत कम है महावीर इंटरनेशनल एक ऐसा पर्याय है वह मानव मात्र की सेवा के लिए तत्पर है आज हमारे ब्लॉक में महावीर इंटरनेशनल द्वारा स्वेटर वितरण किया उन्हें बहुत-बहुत बधाई, भारतीय जीवन बीमा निगम से अमित दोसी द्वारा महावीर इंटरनेशनल के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारी ओर से 100 स्वेटर अन्य विद्यालय में वितरण करने हेतु राशि प्रदान की जाती है, इस अवसर पर शाखा की ओर से उपस्थित सभी अतिथियों को जीवन रक्षक किट प्रदान किए गए एवं जीवन रक्षक किट के महत्व बताएं एवं अपेक्स कार्यालय से प्राप्त महावीर प्रवाह 50 सी गोल्डन जुबली वर्ष का अंक एवं दोस्ती से सेवा से अंक भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक नारेग पटेल द्वारा किया गया। भामाशाह के रूप में भूराजी , जीनल कोठारी कपिल बुनकर का भी सहयोग प्राप्त हुआ बुनकर इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ छगन रोत , विस्मिता जैन ,मगन डामोर ,हितेश कुमार पटेल, मकन सिंह ,नारेंग पटेल , रुथ मीणा,शकुना खाट, रीता जैन , मनीषा जैन , मयंक हुंवोर, हितेश पटेल आदि ने सहयोग प्रदान किया । कार्यक्रम का आभार हितेश कुमार पटेल(व.अ.) द्वारा किया गया














