खेल भावना और राष्ट्रभाव के साथ बांसवाड़ा खेल स्टेडियम में संपन्न हुआ कार्यक्रम
बांसवाड़ा, 25 दिसंबर।
फिट इंडिया एवं खेलो इंडिया के राष्ट्रीय संकल्प को साकार करते हुए बांसवाड़ा–डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र में आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य समापन समारोह गुरुवार को बांसवाड़ा के खेल स्टेडियम में हुआ। समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण एवं उद्घाटन घोषणा के साथ हुई। इस दौरान आयोजित मार्चपास्ट में खिलाड़ियों ने अनुशासन, एकता और खेल भावना का उत्साहपूर्ण प्रदर्शन किया।

समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी पूंजीलाल गायरी ने की। इस अवसर पर क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, तीरंदाजी सहित विभिन्न खेलों की विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से देशभर के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का सुनहरा मंच मिला है। उन्होंने युवाओं को खेलों के माध्यम से सशक्त भारत निर्माण का संकल्प दोहराने का आह्वान किया।

मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम संयोजक राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में आयोजित सांसद खेल महोत्सव अत्यंत सौहार्दपूर्ण एवं सफल रहा। उन्होंने खिलाड़ियों, आयोजकों और कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
पूर्व मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि खेल से शारीरिक मजबूती के साथ ऊर्जा और अनुशासन का विकास होता है। वहीं समाजसेवी हकरु मईडा ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन के अनुसार यह आयोजन युवाओं में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार करने वाला सिद्ध हुआ है।
इस अवसर पर समाजसेवी दलिचन्द मईडा, भीमाभाई डामोर, भगवतपुरी, मनोहर पटेल, वरिष्ठ नेता भीमसिंह दोशी, रमेश पंवार, पूर्व विधायक हरेन्द्र नीनामा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।














