बांसवाड़ा, 30 दिसंबर। उदयपुर रेंज पुलिस, बांसवाड़ा पुलिस और यूनिसेफ राजस्थान के सहयोग से जिले के विभिन्न वृत क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत प्रभावी नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम की श्रृंखला के अंतर्गत मंगलवार को गढ़ी, आनंदपुरी और कलिंजरा थाना क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम के दौरान संबंधित थानाधिकारी एवं वृताधिकारी ने उपस्थित आमजन को सड़क सुरक्षा अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि हर नागरिक को यातायात नियमों का पालन करने के साथ-साथ परिवार और समाज के लोगों को भी जागरूक करना आवश्यक है।
नुक्कड़ नाटक का मंचन वागड़ के नाट्य कलाकार कमलेश बामनिया एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। कलाकारों ने मनोरंजक और सरल शैली में लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, तेज गति से वाहन न चलाने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए। साथ ही साइबर अपराध से बचाव और पोक्सो अधिनियम संबंधी जानकारी भी दी गई।
नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी के दुष्परिणामों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन, पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। अंत में सभी ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।














