एल.एन.जे. भीलवाड़ा ग्रुप के चेयरमैन एवं जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला का जन्मदिवस सादगी और सेवा भाव के साथ रेन बसेरा में गरीब एवं जरूरतमंद जनता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश करते हुए गरीबजनों के साथ विशेष मिष्ठान भोजन कराया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए महा प्रबंधक (लीगल एवं पीआर) मनोज शाह ने बताया कि कार्यक्रम में आर.एस.डब्ल्यू.एम. लिमिटेड के मुख्य संचालन अधिकारी शंभू कुमार शर्मा, सहित उच्च अधिकारीगण सोनू देव जोशी, गोपाल लाल काबरा, क्षितिज आनंद, सतकाम श्रीवास्तव, प्रीतम गुजर, वीरेंद्र चौधरी, नरेंद्र भंडारी, ममतेष जैन, देवेंद्र टांक, संजय उपाध्याय, महेश मालपानी, अभिमन्यु सिंह, के.सी. विलसन सहित अन्य गणमान्यजनों ने सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम के दौरान गरीब जनता ने केक काटकर रिजु झुनझुनवाला का जन्मदिवस मनाया और उनके सामाजिक कार्यों की सराहना की।
इसी क्रम में मयूर नगर लोधा स्थित शिव हनुमान मंदिर में महिला क्लब अध्यक्ष निशी शर्मा के नेतृत्व में सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। पाठ के दौरान झुनझुनवाला की लंबी उम्र, उत्तम स्वास्थ्य एवं संस्थान की निरंतर प्रगति के लिए विशेष प्रार्थनाएं की गईं।
गौरतलब है कि जवाहर फाउंडेशन द्वारा पिछले 5.5 वर्षों से प्रतिदिन लगभग 400 से अधिक जरूरतमंद व्यक्तियों को “स्वाभिमान भोज” के अंतर्गत भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, जो सामाजिक सेवा का अनुकरणीय उदाहरण है।
इस अवसर पर स्वाभिमान भोज बांसवाड़ा प्रभारी शंकरलाल यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा को ये जानकारी मनोज शाह महा प्रबंधक लीगल एवं पीआर ने दी














