बांसवाड़ा में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की प्रगति की समीक्षा

0
59
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की प्रगति की समीक्षा (2)
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की प्रगति की समीक्षा (2)

बांसवाड़ा जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” की त्रैमासिक प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान जिले में बालिका सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से जुड़े अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई, साथ ही आगामी त्रिमास में प्रभावी क्रियान्वयन हेतु किए जाने वाले कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की प्रगति की समीक्षा
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की प्रगति की समीक्षा

जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि योजना के उद्देश्यों को धरातल पर उतारने के लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करें तथा जागरूकता कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी बनाया जाए।

इस अवसर पर हेमेंद्र बारहठ, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग बांसवाड़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here