गढ़ी पुलिस थाने में चौपाल जागरण यात्रा का शुभारंभ, महावीर इंटरनेशनल ने बांटे जीवन रक्षक किट

0
21
nogsms gsdhi thsns 18.1.26
nogsms gsdhi thsns 18.1.26

सब की सेवा, सबको प्यार के पावन उद्देश्य को साकार करते हुए महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा एवं गढ़ी-परतापुर के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस थाना गढ़ी में चौपाल जागरण यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल द्वारा जीवन रक्षक किट का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में थानाधिकारी तेज सिंह सान्दु, पायनियर विद्यालय के डायरेक्टर परेश पंड्या, इंटरनेशनल डायरेक्टर नॉलेज शेयरिंग एवं ई-चौपाल अजीत कोठिया, महावीर इंटरनेशनल नौगामा शाखा अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी, थानेदार लक्ष्मण लाल, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र पाटीदार, प्रकाश, तथा एसआई मांगीलाल सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का महावीर इंटरनेशनल का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया।

nogsms gsdhi thsns 18.1.26
nogsms gsdhi thsns 18.1.26

इस अवसर पर अजीत कोठिया ने महावीर इंटरनेशनल के सेवा कार्यों की जानकारी देते हुए रात्रि ई-चौपाल के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और सभी से प्रतिदिन रात 8:30 बजे रात्रि चौपाल से जुड़ने का आग्रह किया। इसके साथ ही चौपाल जागरण यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया गया।

महावीर इंटरनेशनल नौगामा शाखा अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि संस्था द्वारा पूरे भारतवर्ष में जीवन रक्षक किट का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को चक्कर आना, घबराहट, अत्यधिक पसीना या बाईं ओर सीने में दर्द हो, तो यह हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में इस जीवन रक्षक किट की तीनों गोलियां तुरंत देने से मरीज को अस्पताल पहुंचने तक राहत मिल सकती है।

थानाधिकारी तेज सिंह सान्दु ने कहा कि आजकल बिगड़ती जीवनशैली और खान-पान के कारण हार्ट अटैक की घटनाएं बढ़ रही हैं। महावीर इंटरनेशनल द्वारा जीवन रक्षक किट का वितरण एक अत्यंत सराहनीय और जनहितकारी कार्य है। पुलिस थाने में आमजन का निरंतर आना-जाना रहता है, ऐसे में यह किट किसी भी आपात स्थिति में उपयोगी सिद्ध होगी।

कार्यक्रम में भूपेंद्र, अल्केश, मोनिका, कुशल, किशन, प्रदीप सिंह, दिलीप सिंह, वालचंद, अशोक, भव्य राज, महेंद्र पाटीदार सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम का संचालन अजीत कोठिया ने किया एवं आभार सुरेश चंद्र गांधी ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here