महावीर इंटरनेशनल द्वारा तिरंगा झंडा वितरण कार्यक्रम

0
22
महावीर इंटरनेशनल द्वारा तिरंगा झंडा वितरण कार्यक्रम (1)
महावीर इंटरनेशनल द्वारा तिरंगा झंडा वितरण कार्यक्रम (1)

सब की सेवा, सबको प्यार

नौगामा।
गणतंत्र दिवस की पूर्व वेला पर महावीर इंटरनेशनल बागीदौरा एवं नौगामा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में विद्या निकेतन स्कूल बागीदौरा और एस.डी.आर.के. स्कूल बागीदौरा में तिरंगा झंडा वितरण कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय उदघोष के साथ किया गया।

nogama (2)
nogama (2)

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलेश तम्बोलिया एवं अरविंद देवड़ा उपाचार्य रहे। अतिथियों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए गणतंत्र भारत की अखंडता, एकता और देशभक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला।

विद्यालय परिवार की ओर से आचार्य पूनम सोलंकी एवं वैभव जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में जॉइंट सचिव विनोद दोसी, गवर्नमेंट काउंसिल सदस्य सुरेश चंद्र गांधी, बागीदौरा शाखा अध्यक्ष दिलीप दोसी एवं शाखा के वीर सदस्य खुशपाल जैन द्वारा विद्यार्थियों को तिरंगा झंडों का वितरण किया गया।

विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किए गए, जिससे कार्यक्रम में देशप्रेम का वातावरण बना रहा।
महावीर इंटरनेशनल परिवार द्वारा दोनों विद्यालयों के गुरुजनों का तिरंगा उपरणा पहनाकर सम्मान किया गया।

प्रियकारिणी वीरा अध्यक्ष संगीता दोसी द्वारा बालिकाओं को तिरंगा झंडा वितरित किया गया।
कार्यक्रम में सचिव बसंतकांत शर्मा, राजेंद्रप्रसाद दोसी, लक्ष्मीलाल मेहता, सुरेश जैन, जगजी कटारा, ललित सवोत सहित वीरा केंद्र की ओर से विमला मेहता, इंदिरा मेहता, सुनीता, प्रतीक्षा एवं मनीषा उपस्थित रहीं।

महावीर इंटरनेशनल द्वारा हृदय रोग के प्राथमिक उपचार हेतु दोनों विद्यालयों के स्टाफ को जीवन रक्षक किट भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन पूनम सोलंकी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here