नौगामा।
महावीर इंटरनेशनल डूंगरपुर–बांसवाड़ा वागड़ ज़ोन के पदाधिकारियों की अर्द्ध वार्षिक सम्भागीय बैठक नसियाजी तीर्थ समझदार, नौगामा में सम्पन्न हुई। बैठक का आयोजन ज़ोन अध्यक्ष पृथ्वीराज जैन की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि अजित कोठिया की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम में गवर्निंग काउंसिल सदस्य हर्षवर्धन, सुरेश चंद्र गांधी, तिलक नंदिनी जैन, प्रेरणा शाह, निधि गांधी सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। बैठक का आयोजन ज़ोन सचिव विनोद दोसी के मार्गदर्शन में किया गया।
इस अवसर पर केंद्र अध्यक्ष सुरेश गांधी, शाखा सचिव कैलाश मोदी, जगजी कटारा, सुरभि मोटर्स के प्रोपराइटर राजेंद्र गांधी, वीरा विमला पंचोली, कवि उत्सव गांधी, कोषाध्यक्ष मोहनलाल पंचोरी, मनीष गांधी, नरेश जैन, पंडित रमेश चंद्र गांधी एवं वीर सदस्य ताजेग पाटीदार द्वारा अतिथियों का पगड़ी एवं उपरणा पहनाकर स्वागत किया गया।
बैठक में ज़ोन सचिव द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। ज़ोन अध्यक्ष पृथ्वीराज जैन ने महावीर इंटरनेशनल द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। मुख्य अतिथि अजित कोठिया ने संगठन की ई-चौपाल पहल पर प्रकाश डाला। वहीं डूंगरपुर केंद्र अध्यक्ष विजय जैन ने डूंगरपुर केंद्र द्वारा संचालित स्थायी सेवा प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान विशेष सेवा कार्य करने वाले सदस्यों का सम्मान भी किया गया। बैठक में कलिंजरा, गांगड़तलाई, खोड़न, घाटोल, डड्डका, बागीदौरा (बांसवाड़ा), माही वीरा बांसवाड़ा, प्रियदर्शनी वीरा केंद्र डूंगरपुर, वामा वीरा केंद्र सागवाड़ा, बड़ोदिया, पीठ एवं प्रियकारिणी वीरा केंद्र बागीदौरा सहित कुल 19 केंद्रों के अध्यक्ष, सचिव, कोऑर्डिनेटर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ज़ोन सचिव विनोद दोसी ने जानकारी देते हुए बताया कि अपैक्स स्तर पर प्रत्येक ज़ोन में एक गाँव को गोद लेने की कार्ययोजना बनाई जा रही है, जिसके अंतर्गत चिकित्सा, शिक्षा, पर्यावरण एवं स्वच्छता के क्षेत्र में विशेष सेवा कार्य किए जाएंगे।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर तिरंगा झंडा एवं तिरंगा टोपी के साथ देशभक्ति गीतों की गूंज रही और समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अर्द्ध वार्षिक अधिवेशन की सम्पूर्ण मेजबानी नौगामा शाखा केंद्र द्वारा की गई। Banswara News By Mirza – 9521421584















