BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – पुलिस थाना कोतवाली प्रांगण में आगामी त्यौहारों, जैसे गणेश चतुर्थी , अनंत चतुर्दशी , राम रेवाड़ी, नवरात्रि , जैसे धार्मिक त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए सीएलजी मीटिंग का आयोजन रखा गया, ASP कान कान सिंह भाटी ,SDM प्रकाश चंद्र रैगर , शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान ,राजतलाब थानाधिकारी राम रूप मीणा ,के सानिध्य में , जिसमें सभी गरबा मंडल और गणेश मंडल के पदाधिकारीयों एवं मुस्लिम समाज के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीयों ने अपने अपने विचार व्यक्त कर ये कोशिश की के हम सब आपस में एक दूसरे का मान सम्मान करे और त्योहारों को मनाये
बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी की रिपोर्ट -बांसवाड़ा विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंदारेश्वर द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में किया जाने वाले विद्या...