BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – बांसवाड़ा शहर के नूर कॉलोनी में एजाज़ खान और अमज़द खान के घर के आँगन में निकला अज़गर ,एक बतख भी अज़गर खा चूका था, जैसे ही घर वालो ने देखा तो गौ रक्षा के दिपेश भट्ट को कॉल किया ,भट्ट फॉरन पहुंचे अपनी टीम के साथ और बड़ा सारा अज़गर को घर के आगन से पकड़ा,,,,,,,, और फिर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया ,बरसात के दिनों में खुले क्षेत्र और नालो नदी तालाब के पास साप अजगर निकलते रहते है बस इन दिनों में हम सब को चौकन्ना और सतर्क रहना है,
बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी की रिपोर्ट -बांसवाड़ा विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंदारेश्वर द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में किया जाने वाले विद्या...