महिला से छेड़छाड़ करने वाले मेडिकल ऑफिसर को गंवानी पड़ी नौकरी, सेवा समाप्ति का आदेश जारी

0
480
2003682 untitled 3 copy
2003682 untitled 3 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में स्थित स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में महिला से छेड़छाड़ करने के मामले में पूर्व बीपीएम की सेवा समाप्त कर दी गई है। यह कार्यवाही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ के संचालक ने की। इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। दरअसल महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ करने पर प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एमपी महेश्वर को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्यवाही की मांग की थी। इस पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक ने कार्यवाही करते हुए पूर्व बीपीएम थनेश्वर पटेल का राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ अंतर्गत मानव संसाधन नीति 2018 की कंडिका 34.2 और 40.1 अनुसार सेवा समाप्त कर दिया है। सेवा समाप्त करने के जारी आदेश में कहा गया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व बीपीएम को स्पष्टीकरण जारी किया गया था, लेकिन उनकी ओर से स्पष्टीकरण में दिए गए जवाब पूर्ण रूप से असंतोषजनक है। इस कारण यह कार्यवाही की गई है। उल्लेखनीय है कि बिलाईगढ़ स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ एक महिला से वहां पदस्थ बीपीएम थानेश्वर पटेल ने छेड़खानी करते हुए अश्लील बातें की थी। इस घटना को लेकर बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने आवेदन देकर छेड़छाड़ करने वाले अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here