Header Banswara News
Home Blog Page 5

ढोल धमाकों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे इस अवसर पर पूर्व मंत्री और विधायक अर्जुन सिंह बामनिया,बांसवाड़ा

0
web news page 25 (11).Movie Snapshot
बांसवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में केंद्र और राजस्थान सरकार द्वारा मनरेगा के काम स्वीकृत नहीं करने, भुगतान नहीं करने, सामग्री का भुगतान नहीं करने, रोजगार नहीं देने के विरोध स्वरूप जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के बाहर मंगलवार को सभा की गई और उसके पश्चात राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया रैली के रूप में...

तीन सूत्री ज्ञापन दिया जिले की समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री व विधायक अर्जुन सिंह बामनिया ने

0
banswara news mirza 1
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा - बांसवाड़ा/ जिला कांग्रेस कमेटी बांसवाड़ा में मंगलवार को जिले की समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री व विधायक अर्जुन सिंह बामनिया, पूर्व संसदीय सचिव और घाटोल के विधायक नाना लाल निनामा, कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया, जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र पडया, कार्यकारी जिलाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार के नेतृत्व में जिला कलेक्टर हो गया ज्ञापन दिया. तीन सूत्री मांग पत्र...

जनता के सुख दुख में कांग्रेस साथ खड़ी रहे

0
banswara news mirza7.4.25 1
ब्लॉक कांग्रेस कबांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा - बांसवाड़ा /ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छोटी सरवन की बैठक मंगलवार को हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित की गई बैठक मे विधानसभा प्रभारी सौरभ शर्मा ने कांग्रेस पार्टी की रीति नीति बताते हुए संगठन को मजबूत करने की बात कही उन्होंने कहा कि जनता के सुख-दुख में साथ में खड़े रहकर उनकी काम करवा कर...

राजस्थान साहित्य अकादमी ने दिया भारत दोसी के कहानी संग्रह को आर्थिक सहयोग

0
bharat dosi purushkar sahitya
बांसवाड़ा न्यूज़- राजस्थान साहित्य अकादमी 2024- 25 के लिए पुरस्कारों की योजना की घोषणा की इसी क्रम में बांसवाड़ा से भी प्रकाशित पुस्तकों को आर्थिक सहयोग योजना अंतर्गत 26 लेखको को सहयोग राशि देने की घोषणा की गई है. अकादमी के सचिव डॉक्टर बसंत सिंह सोलंकी ने आदेश जारी किया जिसके अनुसार 26 पुस्तकों को 2. 12 लाख रुपए...

फागोत्सव मनाया गया मयूर नगर लोधा में महिला क्लब की ओर से ।बांसवाड़ा में भी

BN Mirza mayur (2)
बांसवाड़ा न्यूज़ - मयूर नगर लोधा महिला क्लब की अध्यक्ष मंजू बहेडिया के मुख्य अतिथि में मंजू काबरा, आराधना श्रीवास्तव, इंद्रा भंडारी, योगिता, रजनी जैन, विनिता शाह, मीनाक्षी उपाध्याय, आदि क्लब महिलाओं ने होली के पावन अवसर पर फागोत्सव रंग खेल होली गीतों के साथ मनाते हुए कृष्ण राधा की भूमिका रेखा गुप्ता और जया बंसल ने निभाते हुए...

ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ खिलड़वाड़ दूषित बासी बदबूदार लड्डू ,मिठाई कुशलगढ़ बस स्टेण्ड में बेचीं जा रही है ग्रामीण युवाओं ने खोला राज,ज्ञापन दिया

0
BN mirza News mithai basi (1)
बांसवाड़ा न्यूज़ - कुशलगढ़ शहीद भगत सिंह बस स्टैंड पर स्थित जोधपुर मिष्ठान भंडार की दुकान पर दूषित एवं वासी बदबूदार कीड़ों से संक्रमित मिलावटी मिठाई विक्रय करने वाले दुकान मालिक जोधपुर मिष्ठान के खिलाफ ग्रामीण युवाओं ने उपखंड अधिकारी कार्यालय कुशलगढ़, को ज्ञापन दिया,साथ ही कुशल पुलिस अधिकारी को भी ज्ञापन देकर अवगत कराया जांच कर क़ानूनी कार्रवाई...

झाला बने कांग्रेस के जिला प्रभारी बांसवाड़ा

0
banswara news jhala jila prabhari
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा - राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा में एक आदेश जारी कर राजस्थान के 40 जिलों में नए जिला प्रभारी नियुक्त किए हैं जिसमें बांसवाड़ा के जिला प्रभारी लाल सिंह झाला को नियुक्त किया है . जिला सोशल मीडिया प्रभारी भारत दोसी ने बताया कि लाल सिंह झाला वर्तमान में राजस्थान प्रदेश...

राजस्थान इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा।

0
inginear pavan 1
बांसवाड़ा न्यूज़ - राजस्थान इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा। जिसमें इंजीनियर छात्र संघठन की मांग है कि TSP क्षेत्र में अन्य भर्ती यो के तर्ज पर न्यूनतम योग्यता 40 प्रतिशत से हटा कर 35 प्रतिशत की जाए। क्योंकि TSP क्षेत्र में पिछली भर्ती में कनिष्ठ अभियंता सिविल डिग्री व डिप्लोमा में कई...

पत्रकार खान बंधुओ का किया सम्मान,पत्रकारों ने दिया सद्भाव का संदेश होली मिलन एवं इफ्तार पार्टी का किया आयोजन

0
web news page 25 (4).Movie Snapshot
सईद मिर्ज़ा हिन्दुस्तानी की रिपोर्ट -भीलवाड़ा माहे रमजान में रोजा रखने वाले पत्रकार बंधुओ का जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान 'जार' के सदस्यों ने ना केवल सम्मान किया बल्कि शानदार रोजा इफ्तार पार्टी के साथ होली स्नेह मिलन का आयोजन कर सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश भी दिया है । शहर के मध्य स्थित फोमो होटल में सोमवार को 'जार' के प्रदेश...

व्यक्ति विशेष के लिए नहीं कांग्रेस के लिए काम करें, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरेड़ी की बैठक आयोजित

0
banswara news mirza 1 (1)
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा - ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,सरेडी बड़ी की बैठक रामेश्वर मंदिर सरेडी बड़ी में आयोजित की गई। बैठक प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त विधानसभा गढ़ी के प्रभारी आनंद तिवारी के मुख्य अतिथि में हुई। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में सक्रिय कार्यकर्ताओं को ही पार्टी में पदाधिकारी बनाने एवं किसी व्यक्ति विशेष की टीम बनाकर नहीं बल्कि कांग्रेस...

Stay connected

0FansLike
3,710FollowersFollow
20,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Sidebar

Latest article

बांसवाडा मे मासिक बैठक का आयोजन  (1)

अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड उदयपुर ने ली बैठक दिये निर्देश

बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा -अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड उदयपुर निरंजन सिंह राठौड़  की अध्यक्षता में | शुक्रवार को टीएडी हाल बांसवाडा मे मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार बांसवाड़ा दलीप सिंह, सहायक निदेशक नीलम गरासिया, छगन दामा, प्रीतम बामणियाँ, जिले के समस्त कृषि अधिकारियों, समस्त वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक एवं कृषि पर्यवेक्षको ने में भाग लिया। बैठक में  कृषि विभागीय की विभिन्न योजनाओं डीबीटी योजनाओं,  जिले में खाद व उर्वरकों की उपलब्धता पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। खाद वितरण की जानकारी ली और कहा कि वे अपने जिम्मे के कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करे।
renjar vanpal 23.8.25

20 हजार Rs.की रिश्वत लेते रेंजर शांति लाल चावला व् वनपाल लाडजी गरासिया को...

0
बांसवाड़ा में कार्यालय महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा,रंगे हाथों गिरफ्तार। बांसवाडा में क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम व वनपाल,शांति लाल चावड़ा रेंजर व् लाडजी गरासिया...
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर भागाकोट स्कूल में

 राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर भागाकोट स्कूल में जिलास्तरीय शुभारंभ,जिला कलेक्टर ने बच्चों के साथ बोले पहाड़े,बच्चों ने 15 तक याद करने का किया वादा banswara

बांसवाड़ा-राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर चिकित्सा विभाग की ओर से भागाकोट स्कूल में जिलास्तरीय शुभारंभ जिला  कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने किया, इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ हिंदी व अंग्रेजी में पहाड़े बोलेजब कलेक्टर स्वयं बच्चों संग पहाड़े बोलने लगे तो पूरा माहौल उत्साह से भर गया। बच्चों ने कलेक्टर डॉ. यादव को वादा किया कि अगली बार उनके आने तक वे सभी 15 तक पहाड़े याद कर लेंगे। इस पर कलेक्टर ने खुशी जताई और बच्चों को प्रोत्साहित किया।  कार्यक्रम से पूर्व कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ. राहुल डिंडोर व अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. भरतराम मीणा ने जिला कलेक्टर को कार्यक्रम की जानकारी दी। डॉ. मीणा ने स्वागत संबोधन भी दिया। शिक्षा विभाग की ओर से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार जैन ने स्कूल परिसर में पेड़-पौधों के लिए विशेष अभियान चलाने की घोषणा की। इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। जनप्रतिनिधि अरविंद डामोर और चंदा डामोर ने माल्यार्पण कर कलेक्टर का स्वागत किया। banswara news

You cannot copy content of this page