BN -बांसवाड़ा न्यूज़ राजस्थान – रक्त दान महा दान ,ग्रामीण बंधू भी अब जागरूक हो रहे है,अपनों को खून देकर उनका जीवन बचा रहे,प्रचार प्रसार का हुवा असर भतीजे ने काकी को ,और पिता ने बेटी को, खुद का – लहू -ब्लड डोनेट कर, लोगो को कहा आप भी रक्त दान कर अपनों का और दुसरो का भी जीवन बचाये,रक्त दान से कितने व्यक्तियों को एक नयी जीवन मिलता है। किसी के रक्तदान करने से किसी ओर के घर में खुशी की सौगात आती है। परन्तु विश्व के इस सबसे बड़े हमारे लोकतंत्र देश में आज भी बहुत से लोग यह समझते हैं कि रक्तदान से शरीर कमज़ोर हो जाता है। रक्तदान करने से कई बीमारी होने लगती है। इतना ही नहीं यह ग़लतफहमी भी फैलते रहते है , कि अगर नियमित रक्त देने से लोगों की रोग प्रतिकारक क्षमता कम होती है और उसे बीमारियां जल्दी जकड़ लेती हैं। यहाँ भ्रम इस तरह से फैला हुआ है कि लोग रक्तदान करने से पीछे हट जाते है और यहाँ तक की अपने परिजनों को भी रक्तदान ना करने की सलाह देने लगते हैं।बांसवाड़ा न्यूज़ चैनल से मिर्ज़ा हिन्दुस्तानी की रिपोर्ट
बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी की रिपोर्ट -बांसवाड़ा विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंदारेश्वर द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में किया जाने वाले विद्या...